घर-द्वार पहुंचाएंगे सरकारी योजनाएं

By: Sep 22nd, 2017 12:05 am

नेरचौक —  बल्ह के तीसरे उपमंडलाधिकारी के रूप में विशाल शर्मा ने पदभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने बताया कि वह जनसमस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने में प्रयासरत रहेंगे। इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों को अमलीजामा पहना लोगों के घर द्वार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया आरंभ हो गई है, जिसके चलते चुनाव आयोग के निर्देशों की अनुपालना करते हुए योजनाबद्ध तरीके से निष्ठापूर्वक कार्य करेंग। उन्होंने बताया कि उनके पास श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक का संयुक्त निदेशक का  अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। विशाल शर्मा ने एमकॉम, एमफिल उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में बतौर प्रवक्ता कॉमर्स अपनी सेवाएं शुरू की थीं। प्रशासनिक सेवाओं में उन्होंने बतौर तहसीलदार भी सेवाएं प्रदान की हैं। फिर उपमंडलाधिकारी उदयपुर वर्ष 2016 व वर्ष 2017 में ऊना के हरोली में सेवाएं प्रदान कर अब वह अपनी सेवाएं उपमंडलाधिकारी बल्ह के रूप में प्रदान करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App