घर से करनी पडे़गी सफाई की शुरूआत

By: Sep 17th, 2017 12:05 am

सहायक निदेशक ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

बीबीएन – स्वच्छ भारत अभियान के तहत सूक्ष्म, मध्यम एवं उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) भारत सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निदेशक एमएसएमई विभाग चंबाघाट सोलन वजीर सिंह ने की जबकि लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष डा. विक्रम बिंदल व महामंत्री राजीव कंसल विशेष तौर पर उपस्थित हुए।  कार्यक्रम के दौरान लघु उद्योग मंत्रालय चंबाघाट के सहायक निदेशक ने कहा कि हम सभी उद्योगपतियों को अपने उद्योगों के बाहर साफ-सफाई रखनी चाहिए । लघु उद्योग भारती बददी के अध्यक्ष संजय बतरा ने पूरे बीबीएन एरिया में शिमला की तर्ज पर अंडरग्राउंड डस्टबिन लगवाने की मांग की। बतरा ने कहा कि ऐसे डस्टबिन न तो चोरी हो सकते है और न ही पलट कर आसपास गंदगी फैला सकते हैं। सहायक निदेशक वजीर सिंह ने आश्वासन दिया कि उनका यह सुझाव आगे तक पहुंचाया जाएगा। प्रदेश महामंत्री राजीव कंसल ने कहा कि स्वच्छता अभियान का काफी अच्छा असर लोगों में देखने को मिला है और आसपास गंदगी फैलाना बंद कर दिया है और स्वच्छता अभियान के जरिए समाज में और ज्यादा सफाई के प्रति जागरूकता आएगी। सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय के सह-निदेशक वजीर सिंह ने सबको खड़े होकर स्वच्छता शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ में दोहराया कि मैं स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध हूं और इसके लिए समय व्यतीत करूंगा। स्वच्छता के लिए स्वेच्छा से काम करने के लिए मैं प्रति वर्ष 100 घंटे समर्पित करता हूं, जो कि प्रति सप्ताह दो घंटे है। मैं न तो दूसरों को गंदगी फैलाने दूंगा और न ही खुद कभी गंदगी फैलाऊंगा। मैं खुद, अपने परिवार, अपने इलाके, अपने गांव और अपने कार्यस्थल में सफाई रखने की शपथ लेता हूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App