घायल पशुओं के सच्चे दोस्त बाबा राकेश शाह

By: Sep 3rd, 2017 12:05 am

गगरेट  – आपने कोई ऐसा इनसान देखा है, जिसका दिल किसी आवारा पशु के घायल होने पर भर जाए। उस आवारा पशु का वह अपने खर्च पर उपचार करवाए और तब तक उसकी देखभाल करें, जब तक वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाता। पैसे की इस अंधी दौड़ में यहां इनसान-इनसान का ख्याल नहीं रखता तो ऐसे पशु प्रेमी तो वास्तव में ही बिरले होंगे। डेरा बाबा हरि शाह अंबोटा के गद्दीनशीन बाबा राकेश शाह को आवारा घायल पशुओं का उपचार करवाने का इस कद्र जुनून है कि इसकी सूचना पाते ही वह उस पशु के पास पहुंच जाते हैं, जिसे उपचार की जरूरत है। शनिवार को भी गगरेट-मुबारिकपुर सड़क मार्ग पर एक वाहन की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हुए एक बछड़े के उपचार के लिए बाबा राकेश शाह आगे आए और बछड़े को पूरा उपचार उपलब्ध करवा कर एक ऐसे शख्स के हवाले किया, जिसने उसकी देखभाल की जिम्मेदारी ली। बाबा राकेश शाह अब तक सौ के करीब आवारा पशुओं का उपचार करवा चुके हैं तो उनकी गोशाला में ऐसे दो सौ आवारा पशु बंधे हैं, जो बेसहारा थे।  बाबा राकेश शाह ने बताया कि जब भी वह गो वंशीय पशुओं को आवारा घूमते देखते थे तो वह विचलित होते थे। उनके मन में विचार था कि इनके लिए एक गोशाला का संचालन किया जाए। इसके लिए उन्होंने जनसहयोग से बाबा हरि शाह गोशाला का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने देखा कि जो आवारा पशु दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, उनके उपचार की कोई व्यवस्था न होने पर वह सड़-सड़ कर मर रहे हैं। ऐसे ही एक बैल की मौत का समाचार उन्हें मिला। बाबा राकेश शाह ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि आवारा पशुओं के घायल होने की स्थिति में उनके उपचार की जिम्मेदारी पशुपालन विभाग को दी जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App