चंडीगढ़ में परखा बच्चें का स्वास्थ्य

By: Sep 7th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ — एलआईसी की 61वीं वर्षगांठ एवं बीमा सप्ताह के दौरान आयोजित की जा रही विभिन्न सामाजिक गतिविधियों की श्रंखला में एलआईसी चंडीगढ़ मंडल ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-32, चंडीगढ़ में स्कूली छात्रों हेतु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। एसके श्रीवास्तव,  वरिष्ठ मंडल प्रबंधक द्वारा केएस जौहर, विपणन प्रबंधक, रंजना खोसला, अध्यापक सिमरन, सोनम छेवांग, प्रबंधक एवं एलआईसी मंडल कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति में इस स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया गया। डा. विनोद अरोड़ा, जनरल फिजीशियन ने पहली से पांचवीं कक्षा के लगभग 370 विद्यार्थियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की तथा दंत-चिकित्सकों डा. अंकित नेगी तथा डा. रितु शर्मा ने बच्चों में पाई जा रही दांतों की आम समस्याओं, दांतों की देखभाल संबंधी समस्याओं की विस्तृत जांच की और बच्चों को दंतक्षय से बचाव हेतु जागरूक करते हुए दवाइयां भी दी गईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App