चंदा कोचर पांचवीं सबसे शक्तिशाली महिला

By: Sep 27th, 2017 12:07 am

NEWSनई दिल्ली— भारतीय महिलाएं दुनियाभर में धूम मचा रही हैं। दुनिया की प्रतिष्ठित मैगजीन फार्च्यून ने इस बार की सूची में तीन भारतीय महिलाओं को उच्चतम श्रेणी में रखा है। भारत की टॉप बैंकर चंदा कोचर और शिखा शर्मा अमरीका से बाहर पांचवीं और 21वीं सबसे शक्तिशाली महिला हैं, जबकि अमरीका में भारतीय मूल की इंदिरा नूई टॉप-2 शक्तिशाली महिलाओं में शामिल हैं। चंदा कोचर पिछले साल भी 5वीं सबसे शक्तिशाली महिला थीं। पत्रिका ने अमरीका और अमरीका से बाहर रह रहीं महिलाओं की अलग से रैंकिंग जारी की है। अमरीकी कंपनी पेप्सिको की सीईओ इंदिरा नूई अमरीका की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में नंबर दो पर काबिज हैं। नूई नंबर एक पर अमरीकी कंपनी जनरल मोटर्स की सीईओ मैरी बारा से थोड़े ही अंकों से पीछे हैं। अंतरराष्ट्रीय सूची में जीएसके की सीईओ एमा वाल्मस्ले को दूसरा स्थान हासिल हुआ है, जबकि इंजी की सीईओ इजाबेल तीसरे स्थान पर काबिज रही हैं। फार्च्यून पत्रिका ने कोचर के बारे में लिखा है कि चंदा पिछले आठ साल से आईसीआईसीआई बैंक का नेतृत्व कर रही हैं। उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व से आईसीआईसीआई बैंक को भारत का सबसे बड़ा निजी ऋण प्रदाता बैंक बना दिया है। वहीं एक्सिस बैंक की सीईओ और एमडी शिखा शर्मा के बारे में पत्रिका ने लिखा है कि शिखा शर्मा फिर से एक्सिस बैंक की सीईओ बन गई हैं। शिखा इस बार बैंक की डिजिटल सर्विसेज को ज्यादा तरजीह दे रही हैं। बैंक अपने डिजिटल पेमेंट ऐप के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। पिछले 17 साल से फार्च्यून पत्रिका अमरीका से बाहर सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची जारी कर रही है। इस बार इस सूची में 50 वैश्विक बिजनेस वूमेन को शामिल किया है, जो 17 देशों का प्रतिनिधित्व करती हैं। इसमें इस साल 11 नई शक्तिशाली महिलाओं ने दस्तक दी हैं। रैंकिंग को बनाने में चार मानकों को ध्यान में रखा जाता है। जिस कंपनी का नेतृत्व महिला के हाथ में है, उसका आकार और वैश्विक अर्थव्यवस्था में उस महिला का कितना महत्त्व है, बिजनेस का नेतृत्व कैसे करती हैं, महिला का करियर किस हद तक कंपनी को आगे ले जा रहा है और महिला ने सामाजिक और सांस्कृतिक दायरे को किस तरह प्रभावित किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App