चंबा को धन-धन कर गए बम-बम भोले

By: Sep 5th, 2017 12:17 am

मणिमहेश यात्रा के दौरान कारोबार में 35 करोड़ का इजाफा

newsभरमौर— विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा का एक महीना जिला चंबा के हर तबके के लिए धनवर्षा कर गया है। एक मोटे अनुमान के मुताबिक ही जिला चंबा में यात्रा की अवधि तक अनुमानित तीस से 35 करोड़ का कारोबार विभिन्न स्रोतों से हुआ है। जिला के छोटे से लेकर बड़े कारोबारी तक का व्यवसाय मणिमहेश यात्रा के दौरान खूब चमका और अकेले होटल-ढाबों पर खाना खाने वाले शिवभक्तों के जरिए यहां पर अढ़ाई से तीन करोड़ का कारोबार हुआ है। इसके अलावा विभिन्न संसाधनों के जरिए जिला चंबा से सरकारी खजाने में भी यात्रा के दौरान राशि जमा हुई है। उल्लेखनीय है कि इस मर्तबा आधिकारिक तौर पर विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा 15 अगस्त को आरंभ हुई थी और यह 29 अगस्त तक चली, जबकि यात्रा पर श्रद्धालुओं के आने का क्रम करीब डेढ़ माह पूर्व ही शुरू हो चुका था। लिहाजा इस यात्रा के जरिए जिला भर के कारोबारियों का व्यवसाय भी खूब चल निकलता है। एक अनुमान के मुताबिक जिला चंबा में पांच सौ के करीब ढाबे और होटल हैं, जहां पर यात्रियों को खाने-पीने की सुविधा मुहैया करवाई जाती है। मोती ढाबा के संचालक मुकेश शर्मा की मानें तो यात्रा के दौरान प्रतिदिन पांच से छह हजार की कमाई उन्होंने की है। अहम है कि सात अगस्त से 29 अगस्त तक अनुमानित चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डल झील की ओर रुख कर आस्था की डुबकी लगाई है। अकेले ढाबा और होटल संचालकों ने यात्रा के दौरान तीन करोड़ तक का कारोबार किया है। जिला में यात्रा के दौरान आय का दूसरा सबसे बड़ा जरिया परिवहन रहा है। एक अनुमान के मुताबिक यात्रा के दौरान 25 से 30 हजार मोटरसाइकिलों समेत अन्य छोटे-बड़े वाहनों के जरिए श्रद्धालु उपमंडल मुख्यालय भरमौर और हड़सर पहुंचे हैं। लिहाजा वाहनों के जरिए ही पेट्रोल पंप मालिकों को करोड़ों रुपए की आय जिला चंबा में हुई है। पार्किंग फीस, लंगर सिक्योरिटी, कुली, घोड़ा-खच्चर रजिस्ट्रेशन फीस समेत अन्य संसाधनों के जरिए प्रशासन की झोली में राशि जमा हुई है।

सड़क किनारे बिकी सेब की हजारों पेटियां

पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान सेब उत्पादकों को मंडी की ओर रुख करने का मौका ही नहीं मिला। चंबा से हड़सर तक के मार्ग में जगह-जगह स्थानीय लोगों ने सेब के बंद डिब्बे बिक्री के लिए रखे थे। एक अनुमान के मुताबिक यात्रा के दौरान सेब की एक पेटी साढ़े चार सौ से पांच सौ रुपए के बीच बिकी है। लिहाजा लाखों रुपए का सेब यात्रा के दौरान सड़क किनारे ही बिका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App