चयन बोर्ड ने नकारे सादे कागज पर दिए प्रमाण पत्र

By: Sep 19th, 2017 12:05 am

आनी —  हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर द्वारा विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने  के लिए जा रहे साक्षात्कार में बोर्ड अभ्यर्थियों के सादे कागज पर बनाए प्रमाण पत्रों को नकार रहा है और उनसे प्रशासन व पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्रों को कम्प्युटराइज्ड मांग रहा है, जिससे चयनित अभ्यर्थियों  को एन बक्त में काफी मुश्किलों  का सामना करना पड़ रहा है। आनी क्षेत्र से चयनित अभ्यर्थी सुकर्मा, जयपाल, यशपाल, नरेश, सीमा, ज्ञान, राजेश व टिंकू आदि का कहना है कि  प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के लिए जो साक्षात्कार लिए गए  हैं, उसमें उतीर्ण अभ्यर्थियों की बोर्ड द्वारा काउंसिलिंग की जा रही है, जिसमें कि उनसे सभी आवश्यक प्रमाण पत्र मांगे गए हैं। उनका कहना है कि उनके पास भूमिहीन व बेरोजगार तथा बीपीएल के जो प्रमाण पत्र बने हैं,उन्हें बोर्ड ने यह कहकर रद्द कर दिया है कि यह सभी प्रमाण पत्र सादे कागज पर मान्य नहीं होंगे। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि वे जब इन प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए आनी के तहसील कार्यालय  व  संबंधित पंचायत में गए तो उन्हें वहां से यह कहकर वापस भेजा गया कि उनके पास इस तरह के परफोर्में की अभी तक कोई भी आधिकारिक अधिसूचना नहीं है, जिससे अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लग गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि उनका चयन अब बिना सही प्रमाण पत्रों के नहीं हो सकेगा और  उनके काउंसलिंग की तिथि भी जा रही है। उन्होंने इस संबंध में जिलाधीश कुल्लू से उनके भविष्य को लेकर  24 घंटे के अंदर  आनी प्रशासन व पंचायत को उचित दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है। उधर इस बारे में तहसीलदार आनी सूरज सिंह नेगी का कहना है कि उनके पास अभी तक इस तरह की कोई भी सरकारी अधिसूचना नहीं है। बावजूद इसके इस बारे में जिलाधीश कुल्लू को फैक्स द्वारा  सूचित किया गया है। उनके द्वारा दिशा-निर्देश मिलने के बाद प्रमाण पत्र शीघ्र  बना दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App