चीन ने खोला नेपाल हाई-वे

By: Sep 19th, 2017 12:06 am

सैन्य उद्देश्यों के लिए भी किया जा सकता है इस्तेमाल, भारत की बढ़ेगी चिंता

newsबीजिंग— चीन ने तिब्बत से हो कर नेपाल सीमा तक जाने वाला एक रणनीतिक हाई-वे को खोल दिया है। इसका इस्तेमाल नागरिक के साथ-साथ सैन्य उद्देश्यों के लिए भी किया जा सकता है। यह हाई-वे भारत के लिए भी चिंता का सबब हो सकता है। इस कदम के बारे में चीनी विशेषज्ञों का कहना है कि इससे चीन आसानी से दक्षिण एशिया में प्रवेश करने में सक्षम होगा। तिब्बत में शिगेज हवाईअड्डे और शिगेज शहर के मध्य 40.4 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग तिब्बत की राजधानी ल्हासा को नेपाल सीमा पर स्थित झांगमू से जोड़ेगा। यह हाई-वे एक ओर नेपाल सीमा से जुड़ता है तो दूसरी ओर से तिब्बत स्थित निंगची को जोड़ता है, जो अरुणाचल प्रदेश की सीमा के बेहद निकट है। हाई-वे भारतीय सीमा के काफी करीब से होकर जाएगा। इस हाई-वे पर सेना के वाहन चल सकेंगे और सैन्य उद्देश्यों से विमानों के टेक ऑफ के लिए इसे रन-वे के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस राजमार्ग का छोटा भाग इसे नेपाल सीमा से जोड़ता है। यह राजमार्ग नागरिक और सैन्य उद्देश्य से इस्तेमाल होने वाले हवाई अड्डे और तिब्बत के दूसरे सबसे बडे़ शहर के बीच की दूरी को आधा घंटा कम करेगा। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने विशेषज्ञों का हवाला देते हुए कहा है कि इससे चीन दक्षिण एशिया में व्यापार और रक्षा के मसले पर अपनी पहुंच बढ़ा सकेगा। भौगोलिक रूप से दक्षिण एशिया तक सड़क या रेल संपर्क का कोई भी विस्तार भारत, भूटान और बांग्लादेश से हो कर जाएगा। चीन रेल नेटवर्क के जरिए भी नेपाल तक पहुंच बनाने की योजना पर काम कर रहा है। यदि चीन दक्षिण एशिया तक अपनी पहुंच बनाना चाहता है तो उसे भारत, भूटान और बांग्लादेश तक रोड और रेल कनेक्टिविटी से जुड़ना होगा। चीनी अधिकारियों ने पहले भी कहा है कि ये परियोजनाएं बेहद उपयोगी हैं और यदि नई दिल्ली साथ आना चाहे तो इनसे भारत और चीन दोनों को मदद मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया राजमार्ग शिगेज-ल्हासा रेलवे नेटवर्क के समानांतर चलता है और 5476 किलोमीटर लंबे रूट के तहत शंघाई को नेपाल सीमा पर स्थित झांगमू से जोड़ता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App