चुनाव प्रचार :पहली बार, ‘वीडियो वार’

By: Sep 7th, 2017 12:05 am

धर्मशाला —  हिमाचल के चुनाव प्रचार में पहली बार एक नई कड़ी जुड़ी गई है। प्रदेश की दूसरी राजधानी व स्मार्ट सिटी धर्मशाला में हाईटेक चुनाव प्रचार हो रहा है। पहली बार यहां सोशल मीडिया पर  वीडियो लोडकर सियासी युद्ध शुरू हुआ है।  शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने धर्मशाला में करवाए गए विकास कार्यों और अपने विजन को लेकर वीडियो क्लिपिंग तैयार कर पोस्ट किए, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया। अब भाजपा नेता किशन कपूर ने भी जवाबी हमले में वीडियो जारी कर चुनाव प्रचार की इस नई कड़ी में वीडियो युद्ध छेड़ दिया है। सुधीर शर्मा ने ‘मेरा गौरव मेरा धर्मशाला’ और किशन कपूर ने ‘एक पहल एक पहचान’ के नाम से वीडियो युद्ध शुरू किया है। सुधीर के करीब आधा दर्जन वीडियो के एवज में कपूर ने हालांकि अभी शुरुआत ही की है, लेकिन इस नए अंदाज के प्रचार अभियान ने सियासी गलियारों में नई बहस छेड़ दी है। कांग्रेस के वीडियो धर्मशाला में विकास की बयार मंत्री सुधीर शर्मा के कार्यकाल से शुरू होने का दावा कर रहे हैं, तो जवाब में भाजपा ने अपने  वीडियो के साथ लिखा है कि धर्मशाला की विश्व भर में पहचान है इसकी पहल यहां के लोग कई वर्षों से करते आ रहे हैं।

भविष्य का विजन 

सुधीर शर्मा ने  धर्मशाला के प्राकृतिक सौंदर्य के अलावा अंडरग्राउंड डस्टबिन, क्लॉक टावर, युद्ध संग्रहालय, कंकरीट की सड़कें व चौराहों के नए प्रारूप के साथ-साथ अपने भविष्य के विजन को भी दर्शाया है। सुधीर शर्मा ने यह वीडियो किसी साधारण मोबाइल कैमरे से नहीं, बल्कि प्रोफेशनल टीमों से ड्रोन कैमरा के माध्यम से तैयार करवाए हैं।

ग्रामीण-लोकल टच

किशन कपूर ने अपने वीडियो में ग्रामीण व लोकल टच देते हुए सिंथेटिक ट्रैक व क्रिकेट स्टेडियम सहित मकलोडगंज के तिब्बतियन और गोरखा व गद्दी समुदाय की गतिविधियों को दर्शाने का प्रयास किया है। राजनीतिक दलों के इस प्रयोग व सियासी वीडियो युद्ध को धर्मशाला ही नहीं प्रदेश व इसके बाहर बैठे हिमाचली भी देख रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App