चौरा को मिला क लेक्शन सेंटर

By: Sep 19th, 2017 12:05 am

भावानगर —  विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने सोमवार को भावा वैली के दौरे पर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने नौ लाख रुपए  की लागत से निर्मित होने वाले भावा वैली स्वागत गेट, 46 लाख रुपए से तैयार होने वाले बौद्ध मंदिर से बारकचों संपर्क  सड़क तथा दो करोड़ 77 लाख रुपए से निर्मित होने वाली थंगरी से दानज्ञावे संपर्क  सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने इस दौरान एक करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से निर्मित काफनू स्टेडियम,  एक करोड़ 23 लाख रुपए. की लागत से तैयार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटगांव के साइंस ब्लॉक भवन, 18 लाख रुपए के बास्केटबाल कोर्ट व दस लाख 45 हजार से बने महिला मंडल भवन कटगांव का उद्घाटन भी किया। उपाध्यक्ष ने इसके उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि थंगरी से दानज्ञावे संपर्क सड़क, पिन वैली जाने वाले स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों के लिए सहूलियत प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि जिला में प्रत्येक ग्राम पंचायत को संपर्क सड़क से जोड़ा जा रहा है और लगभग 90 प्रतिशत ग्राम पंचायतों को संपर्क सड़कों से जोड़ा जा चुका है । इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटगांव के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विधानसभा उपाध्यक्ष ने पाठशाला की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 25 हजार रुपए देने की भी घोषणा की। इसके पश्चात शिमला रवाना होते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने चौरा में दस लाख की लागत से बनाए गए कलेक्शन सेंटर का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर एसडीएम भावानगर सुरेंद मोहन, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रकाश नेगी, एक्सईएन विद्युत अजीत नेगी, युवा सेवाएं एव खेल अधिकारी गंगा लाल नेगी, कटगांव स्कूल प्रधानाचार्य शिव लाल, कटगांव पंचायत प्रधान पद्म चारस, यांगपा प्रधान नरेंद्र नेगी, पूर्व प्रधान यांगपा रत्न सिंह, प्रधान काफनू दिग्विजय, उपप्रधान काफनू गुलाब सिंह तथा अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App