छात्रा के परिजनों को मिले मुआवजा

By: Sep 26th, 2017 12:07 am

newsचंबा – एसएफआई की चुवाड़ी इकाई ने सोमवार को हुए हादसे में स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। इस संदर्भ में एसएफआई का एक प्रतिनिधिमंडल एडीएम चंबा से मिला तथा  उन्हें ज्ञापन सौंपा। पंकज कुमार की अगवाई में मिले प्रतिनिधिमंडल ने हादसे की जानकारी देते हुए महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा रेणू की दर्दनाक मौत पर दुख जताते हुए कहा कि अगर समय रहते स्थानीय प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाए होते तो यह हादसा न होता। उन्होंने कहा कि छात्र संघ लगभग तीन चार दफा स्थानीय प्रशासन से मिल कर मांग भी कर चुका है कि छात्राआें के लिए अतिरिक्त बस सेवा चलाई जाए। मगर खेद का विषय है कि प्रशासन ने इस मांग को दरकिनार कर इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। संघ ने इस घटना के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ परिवहन निगम को भी कटघरे में खड़ा किया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि दोबारा इस तरह की भविष्य में कोई घटना न हो इसके लिए प्रशासन निगम प्रबंधन तुरंत छात्राआें के लिए सिहुंता ककीरा, भराड़ी सुल्याली, रायपुर, दद्रियाड़ एवं जोत कुंडी होवार के लिए अतिरिक्त बस सेवा चलाए। इसके अलावा छात्रा की मौत के लिए  जिम्मेदार लापरवाह लोगों पर मामला दर्ज किया जाए तथा छात्राओं के  परिजनों को दस लाख रुपए की मुआवजा राशि तुरंत दी जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App