जयसिंहपुर में सियासी दाव लगा सकते हैं राजेश राणू

By: Sep 15th, 2017 12:10 am

newsमटौर —  आरक्षित विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर में इस बार युवा नेता राजेश राणू भी चुनावी समर में कूद सकते हैं। क्षेत्र में उनकी पोपुलेरिटी कुछ ऐसे ही संकेत दे रही है। राजेश राणू की बात करें तो मौजूदा समय में वे भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष हैं। इसके अलावा वे पार्टी के काफी सालों से सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम करते आए हैं। राणू प्रदेश कोली विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं। वैसे भी जयसिंहपुर में मौजूदा समय में कोली वोट बैंक का काफी दबदबा है। जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो हमेशा से यहां राजपूत वोट बैंक के बाद कोली वोट बैंक हलके के राजनीतिक समीकरण बदलता रहा है। ऐसे में राजेश राणू का दावेदार के रूप में सामने आना कइयों के लिए चुनौती हो सकता है। राणू इस बार काफी सक्रिय भी नजर आ रहे हैं उनकी सक्रियता के बाद जयसिंपुर के राजनीतिक समीकरण भी बदलने लगे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले जयसिंहपुर हलके में कोली विकास परिषद के कार्यक्रम में राणू को लोगों को काफी समर्थन मिला था। राजेश राणू की दूसरे समुदायों में भी काफी पकड़ है। इसका कारण शायद यह है कि लोगों के काम करने के लिए वे हर वक्त तैयार रहते हैं। जनसेवा की भावना ने राणू को  लोगों के नजदीक पहुंचाया है। मझेड़ा गांव से ताल्लुक रखने वाले राजेश राणू अगस्त माह में उस  वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने जयसिंहपुर के वर्तमान कांग्रेस विधायक के चाचा समेत कई लोगों को भाजपा में शामिल करवाया था। राणू की युवा वर्ग में काफी पैठ मानी जाती है। इसके अलावा भाजपा के साथ उनका पुराना नाता  उनके लिए संजीवनी हो सकता है।  बकौल राजेश राणू वे पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और हमेशा पार्टी के लिए काम करेंगे। उन्होंने हमेशा पार्टी की सेवा की है और कोई नफा-नुकसान कभी नहीं देखा। वे कहते हैं कि पार्टी अगर मौका देती है तो वे चुनाव लड़ेंगे और जयसिंहपुर विधानसभा की सीट जीतकर भाजपा की झोली में डालेंगे। उन्होेंने कहा कि पार्टी अगर किसी और को भी टिकट देती है तो भी वो उसका पूरा समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी यदि किसी और को भी टिकट देती है तो भी वह उसका पूरा समर्थन करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App