जवानों का मनोबल बढ़ाएंगी रक्षामंत्री

By: Sep 29th, 2017 12:02 am

सर्जिकल स्ट्राइक का एक साल, आज श्रीनगर जाएंगी निर्मला सीतारमण

 नई दिल्ली— पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सेना की सर्जिकल स्ट्राइक का एक साल पूरा होने के मौके पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए शुक्रवार को श्रीनगर जाएंगी। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार श्रीमती सीतारमण का श्रीगनगर के बाद 30 सितंबर को दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र सियाचिन जाने का भी कार्यक्रम है। सेना ने गत 29 सितंबर को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने की बात कही गई थी। यह कार्रवाई उड़ी में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले के जवाब में की गई थी। इस हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे। सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई का एक साल पूरा होने के मौके पर श्रीनगर में सेना की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और श्रीमती सीतारमण इसमें शामिल होकर जवानों का मनोबल बढ़ाएंगी। उनके साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी जा रहे हैं। रक्षा मंत्री वरिष्ठ सैन्य कमांडरों से मुलाकात करेंगी तथा जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगी। इसके बाद वह सियाचिन जाएंगी और वहां जवानों के साथ बातचीत करेंगी। रक्षा मंत्री बनने के बाद श्रीमती सीतारमण की यह पहली सियाचिन यात्रा होगी।

छुट्टी पर आए जवान की हत्या घिनौनी हरकत

श्रीनगर — जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने छुट्टी मनाने घर आए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान रमीज अहमद परे की आतंकवादियों द्वारा हत्या को घिनौना कृत्य करार दिया है। इस जवान की आतंकवादियों ने उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिला में बुधवार रात उसके घर में घुसकर हत्या कर दी दी थी। इस हमले में जवान के परिवार के तीन सदस्य भी घायल हो गए थे। श्री अब्दुल्ला ने गुरुवार को टवीट्् करते हुए कहा कि कितनी दुखद घटना है। यह बहुत ही घिनौना कार्य है। रमीज के परिजनों के प्रति संवेदना, कामना है कि गोलीबारी में घायल परिजन जल्द स्वस्थ होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App