जान की दुश्मन बनी बरसात

By: Sep 3rd, 2017 12:15 am

नूरपुर की जब्बर खड्ड में बच्चा बहा,  कांगड़ा के बनेर दरिया में डूबा नंदेहड़ का युवक

newsनूरपुर, कांगड़ा— पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत  झिकली खन्नी के निकट पड़ती जब्बर खड्ड में एक आठ वर्षीय बच्चा पानी के तेज बहाव में वह गया। बच्चे की पहचान नरेंद्र कुमार पुत्र प्रेम चंद निवासी परगना झिकली खन्नी  के रूप में हुई है। पुलिस व एनडीआरएफ  टीम ने  सर्च अभियान चलाया परंतु शाम तक कोई पता नहीं चल पाया। जानकारी के मुताबिक नरेंद्र कुमार अपने एक रिश्तेदार साहिल के साथ जब्बर खड्ड किनारे टहल रहा था कि वह अचानक पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया, जबकि साहिल पानी से किसी तरह बच गया और इस घटना की जानकारी नरेंद्र के परिजनों को दी। नरेंद्र के परिजनों व गांव के लोगों ने नरेंद्र की तलाश शुरू की, परंतु  तेज बहाव होने के कारण   कुछ पता नहीं चल पाया। डीएसपी नूरपुर मेघनाथ चौहान इस बारे पुलिस टीम को तुरंत घटनास्थल पर भेजा।  खबर लिखे जाने तक  लड़के का कोई पता नहीं चल पाया था। घटना की जानकारी मिलते ही नूरपुर  के विधायक अजय महाजन भी घटनास्थल पर पहुंचे व सर्च अभियान का जायजा लिया।  उधर, कांगड़ा की बनेर खड्ड में शनिवार को देर शाम गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक खड्ड में  डूब गया । जानकारी के अनुसार कांगड़ा के साथ लगते नंदेहड़  का  निर्भय गणेश विसर्जन के लिए अपने गांव वालों के साथ बनेर खड्ड में बज्रेश्वरी घाट के समीप आया था । पानी के बहाब को नहीं समझ पाया और जैसे ही वह खड्ड में उतरा तो पानी के तेज बहाब में बह गया। हालांकि उसके साथ आए लोगों ने उसे बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन पानी की तेज लहरों से उसे नहीं बचा पाए।  लोगों ने  कांगड़ा पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक की तलाश शुरू कर दी । खबर लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चल पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App