जिला चंबा कांग्रेस का केंद्र पर फूटा गुस्सा

By: Sep 20th, 2017 12:10 am

newsचंबा —  जिला कांग्रेस कमेटी चंबा ने मंगलवार ने केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण लड़खड़ाई अर्थव्यस्था व बढ़ी महंगाई के विरोध में डीसी सुदेश मोख्टा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। जिला कांग्रेस ने महामहिम राष्ट्रपति से तुरंत प्रभाव से केंद्र की एनडीए सरकार को बर्खास्त करने की मांग भी उठाई है, जिससे देश के लोगों को भाजपा के कुशासन से निजात मिल सके। इस प्रतिनिधिमंडल की अगवाई जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान एवं पूर्व विधायक सुरिंद्र भारद्वाज ने की। महामहिम राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई के चरम सीमा पर पहुंचने के कारण गरीब तबके के लोगों को दो जून की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो गया। पेट्रोल व डीजल के भाव भी आसमान छू रहे हैं। जीएसटी को लागू करने से पूरे देश में हाहाकार मचने के साथ कारखाने बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं। देश में बेरोजगारों की तादाद में भी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में केंद्र सरकार सत्ता में रहने का अधिकार खो चुकी है। कांग्रेस का कहना है कि देशवासियों के साथ लोक लुभावने वादे करके सत्ता हासिल करने वाली केंद्र की एनडीए सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। ऐसे में केंद्र की एनडीए सरकार को बर्खास्त कर लोगों को राहत प्रदान की जाए। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App