जीवन बीमा कंपनियों ने शेयरों में निवेश घटाया

By: Sep 18th, 2017 12:04 am

मुंबई — एलआईसी की अगवाई में जीवन बीमा उद्योग का वि वर्ष 2016-17 के दौरान इक्विटीज में निवेश 57 प्रतिशत घटकर 16793 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले यह 39535 करोड़ रुपये था। यह कटौती तब हुई है, जब शेयर बाजारों में वर्ष के दौरान उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। निजी क्षेत्र की 23 जीवन बीमा कंपनियां भी शेयर बाजार में शुद्ध बिकवाल रही और उन्होंने इस दौरान 438 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। जीवन बीमा कंपनियों के पास इक्विटी पोर्टफोलियो का बाजार मूल्य वित्त वर्ष 2016-17 के अंत में बढ़कर 7560 अरब रुपए रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 5950 अरब रुपए था। इसके विपरीत जीवन बीमा कंपनियों ने निश्चित आय फिक्स्ड इन्कम वाले उत्पाद में निवेश किए। इसमें सरकारी प्रतिभूति का हिस्सा सर्वाधिक है। इस मद में उनका निवेश 2016-17 में 15 प्रतिशत बढ़कर 2167143 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले 1881361 करोड़ रुपए था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App