जुखाला सायर मेले को भूल गई कांग्रेस

By: Sep 20th, 2017 12:05 am

जुखाला – हिमाचल कांग्रेस सरकार प्रदेश की सभ्यता व संस्कृति का संरक्षण करने में नाकाम रही है। यह आरोप भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व श्रीनयनादेवीजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर शर्मा ने जुखाला में सायर मेला के समापन अवसर पर बोलते हुए लगाया। उन्होंने कहा कि मेले हमारी सभ्यता व संस्कृति के न केवल  परिचायक हैं बल्कि उसे संजोए रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। सायर मेला भी उसी तरह हमारी सभ्यता व संस्कृति का परिचायक है जिसे ऋषि मार्कंडेय सायर मेला समिति पिछले दस वर्षों से आयोजित कर रही है। पिछली भाजपा सरकार ने इसे जिला स्तरीय मेला अधिसूचित कर दिया था, परंतु वर्तमान कांग्रेस सरकार इसके बावजूद भी इस मेले के आयोजन में कोई सहयोग नहीं करती जो सिद्ध करता है कि उन्हें देश की सभ्यता, संस्कृति को संजोए रखने का कोई सरोकार नहीं है। श्री शर्मा न सायर मेला की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह मेला बहुआयामी है, क्योंकि इसमें जहां किसानों-बागाबानों की पैदावार की प्रदर्शनियां लगाई जाती हैं वहीं पशुपालकों के पशुओं की भी प्रतियोगिता होती है और अच्छी नस्ल के पशु रखने वाले पशुपालकों को सम्मानित किया जाता है। खेलकूद प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम इस मेले के आकर्षण का केंद्र रहते हैं। मेले में  पशुपालकों  व उच्च स्तरीय पैदावार करने वाले किसानों-बागबानों को सम्मानित किया और मेले को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App