जो उद्घाटन सीएम ने नहीं किया…मैं करूंगा

By: Sep 7th, 2017 12:10 am

newsनादौन  —  नादौन के विधायक विजय अग्निहोत्री ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री तथा प्रदेशाध्यक्ष के बीच चल रहे झगड़े के कारण नादौन का विकास इन पांच वर्षों में थम गया है। उन्होंने कहा कि गलोड़ में तहसील कार्यालय के उद्घाटन के लिए जा रहे मुख्यमंत्री को महज तीन किलोमीटर पीछे से ही बिना उद्घाटन किए वापस लौटने के पीछे भी यही झगड़ा बताया जा रहा है। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने बसारल पुल तथा नादौन विश्राम गृह का उद्घाटन स्वयं किया था, उसी तरह से अब वह गलोड़ तहसील कार्यालय का उद्घाटन भी स्वयं अपने तरीके से शीघ्र ही करेंगे। उन्होंने कहा कि कांगू का पीएचसी भवन भी उद्घाटन के इंतजार में है। उन्होंने कांगे्रस प्रदेशाध्यक्ष पर बरसते हुए कहा कि सुक्खू कभी विपक्ष में होने, तो कभी सरकार के मुखिया से न बनने के बहाने तो कभी अहंकार के कारण लोगों को गुमराह करते रहे हैं। इसी कारण से नादौन का विकास नहीं हो पाया। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तो लोग यह कहने पर मजबूर हो गए हैं कि यहां के कांगे्रसी नेता मुख्यमंत्री को अपने क्षेत्र में बुलाना ही नहीं चाहते हैं। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि गत भाजपा सरकार के समय जो विकास कार्य आरंभ किए गए थे उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण नादौन अस्पताल भवन का कार्य है, जो कि गत साढ़े चार वर्षों से लटका पड़ा है। उन्होंने बिटिया प्रकरण में नादौन में भाजपा प्रदर्शन के दौरान नादौन पुलिस के साथ हुए मामले के बारे में कहा कि गत दिनों कांग्रेस के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की थी। जो पार्टी सत्ता में है, उन्हें भी अपनी ही सरकार के समक्ष प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है, जो कि हास्यापद है। उन्होंने कहा कि वह हर तरह के मामले का सामना करने को तैयार हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App