झोपड़ी वालों को बनेगी कालोनी

By: Sep 6th, 2017 12:05 am

नालागढ़ —  औद्योगिक हब बीबीएन में झुग्गी झोपडि़यों से निजात दिलाने के लिए बीबीएनडीए ने कमर कस ली है। एक ओर जहां क्षेत्र में स्थापित झुग्गियों को हटाने के लिए बीबीएनडीए ने मुहिम छेड़ दी है, वहीं दूसरी ओर बीबीएनडीए इन झुग्गी झोंपडि़यों में रहने वालों को बसाने के लिए नालागढ़-बद्दी एनएच मार्ग पर भुड्ड बैरियर के समीप लो कास्ट हाउस मॉडल कालोनी बसाने जा रही है। इसके लिए यहां जमीन का चयन कर लिया गया है और केंद्र सरकार की एजेंसी ने यहां सर्वेक्षण कर लिया है, जबकि बीबीएनडीए ने नक्शा व डिजाइन तैयार कर लिया है। इंतजार है तो बस इस जमीन का इस कालोनी के लिए ट्रांसफर होने का। जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन अब झुग्गी झोंपडि़यों से रहित बनेगा और बीबीएन में झुग्गी झोपडि़यों में रहने वाले कामगारों के रहने के लिए भी लो कास्ट हाउस कालोनी का निर्माण किया जा रहा है, ताकि देश के कोने कोने से आने वाले कामगार झुग्गी झोपडि़यों में न रह सके, अपितु इस कालोनी में रह सके, जहां सभी सुविधाएं मुहैया होगी। इसके लिए बीबीएनडीए ने यह योजना तैयार की है, जिसके लिए उपमंडल प्रशासन से जमीन ट्रांसफर करने की मांग की गई है। इसके लिए धन का प्रावधान प्रदेश सरकार के भवन एवं सन्निर्माण कामगार वेलफेयर बोर्ड से करवाया जाएगा, ताकि यह कालोनी निर्मित हो सके। गौर रहे कि वर्ष 2003 में प्रदेश को मिले औद्योगिक पैकेज के बाद जहां बीबीएन में औद्योगिकीकरण हुआ, वहीं काम की तलाश में देश के कोने-कोने से कामगार यहां आए है, लेकिन यहां पर महंगे दरों पर मिलने वाले किराए के मकानों के कारण कामगारों ने झुग्गी झोंपडि़यों में गुजर बसर करने को तरजीह दी। एबीबीएनडीए के सीईओ आदित्य नेगी ने कहा कि भुड्ड बैरियर के पास लॉ कास्ट हाउस मॉडल के लिए जगह का चयन कर लिया है और केंद्र सरकार की एजेंसी ने सर्वेक्षण कर लिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए भवन एवं सन्निर्माण कामगार वेलफेयर बोर्ड से धन का प्रावधान किया जाना है, जबकि भूमि ट्रांसफर करने के लिए प्रशासन से मांग की गई है। औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद इनका निर्माण आरंभ हो जाएगा।

बरोटीवाला में  चिकित्सा शिविर 10 को

बरोटीवाला-दून पब्लिक स्कूल, बरोटीवाला में 10 सितंबर को दूसरा निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डीडी ट्रस्ट के एम.डी आईएएस रिटायर्ड बी.आर वर्मा ने बताया कि 10 सितंबर को दून पब्लिक स्कूल, हरिपुर रोड बरोटीवाला में डीडी ट्रस्ट कायल सप्पड, दून शिक्षा समिति बरोटीवाला, देवभूमि डिवेलपमेंट सोसायटी चंडी तथा गगन अस्पताल बद्दी के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें सुप्रसिद्व विशेषज्ञों द्वारा सभी रोगों की निःशुल्क चैकअप, ईसीजी, शुगर, एचबी, यूरेन, एक्सरे, सभी प्रकार के टैस्ट तथा दवाइयां फ्री में वितरित की जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App