टिकट के दावेदारों की रिपोर्ट देंगे जिलाध्यक्ष

By: Sep 1st, 2017 12:15 am

newsशिमला —  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू ने पांच सितंबर को सभी जिलाध्यक्षों की बैठक पार्टी मुख्यालय शिमला में बुलाई है। इस रोज जिलाध्यक्ष विधानसभा चुनावों के लिए टिकट दावेदारों के नाम व उनकी फील्ड गतिविधियों की रिपोर्ट सौंपेंगे। जिसके बाद यह मुकम्मल रिपोर्ट पार्टी हाइकमान को सौंपी जाएगी। इसी संबंध में कांग्रेस मुख्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देशानुसार सभी जिलाध्यक्षों की महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन पांच सितंबर को राजीव भवन शिमला में सुबह साढे़ 11 बजे किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता सुखविंदर सुक्खू करेंगे। बैठक में आने वाले चुनावों की रणनीति, चर्चा तथा पूर्व में उनको अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी स्तर पर जो भी जिम्मेदारियां सौंपी गई थी, उस पर चर्चा की जाएगी। वहीं पूर्व में हिमाचल प्रदेश प्रभारी सुशील कुमार शिंदे द्वारा जिला अध्यक्षों को सौंपी गई जिम्मेदारियां, जिसमें उनसे उनके क्षेत्रों में संभावित उम्मीदवारों के सर्वे की रिपोर्ट भी साझा की जाएगी तथा आने वाले समय के विधानसभा चुनावों पर चर्चा की जाएगी। प्रदेशाध्यक्ष ने यह बैठक ऐसे में बुलाई है, जब मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पार्टी हाइकमान से दिल्ली में संगठन की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठा आए हों। उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष को बदलने की सीधे-सीधे मांग भी की है। दिलचस्प बात है कि दिल्ली में इस बाबत लॉबिंग के बीच प्रदेशाध्यक्ष  ने वह बैठक बुला ली है, जो सीधे चुनावों को प्रभावित करती है। यानी उम्मीदवारों के चयन के लिए सर्वे रिपोर्ट पर आधारित बैठक। हालांकि प्रदेशाध्यक्ष पहले भी कह चुके हैं कि प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश पार्टी मामलों के प्रभारी सुशील कुमार शिंदे भी मौजूद थे। बहरहाल, अब सरकार की तरफ से संगठन की इस बड़ी बैठक को लेकर क्या प्रतिक्रियाएं होंगी, यह देखना होगा।

टिकट आबंटन पर अभी चर्चा नहीं

शिमला — भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा है कि अभी तक प्रदेश में टिकट आबंटन को लेकर न ही कोई चर्चा हुई है और न इस संबंध में कोई सूची जारी हुई है। प्रत्याशियों के चयन को लेकर केंद्रीय नेतृत्व द्वारा सर्वे करवाया जा रहा है। सर्वे रिपोर्ट आने के पश्चात ही प्रत्याशियों के चयन के संबंध चर्चा होगी और निर्णय लिया जाएगा। श्री सत्ती ने कहा कि जनता को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया में कुछ शरारती तत्त्वों द्वारा तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाने की कोशिशें की जा रही हैं और कुछ लोग फेसबुक और व्हाट्सऐप पर मनगढ़ंत टिकटों के आबंटन की सूचियां जारी कर भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। इन सूचियों से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है और कार्यकर्ता इससे भ्रमित न हों। इस संबंध में जांच की रही है। अगर कोई भाजपा कार्यकर्ता इस तरह की सूचियों को डालता है या शेयर करते हुए या फिर अपलोड करते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और उन्हें पार्टी से भी निकाला जाएगा। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी टिकटों के आबंटन की भ्रांतियां फैलाने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं और शरारती तत्त्वों के खिलाफ भाजपा सोशल मीडिया नियमों के अनुसार कानूनी कार्रवाई भी करेगी, जिसके लिए भाजपा कानूनी प्रकोष्ठ तथा आईटी सैल को ऐसे लोगों का पता लगाकर कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया है। भाजपा समय आने पर प्रत्याशियों को टिकट आबंटन की सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डालेगी और मीडिया को जारी करेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App