टिक्कर-खमाड्डी वाया ननखड़ी सड़क बंद

By: Sep 10th, 2017 12:05 am

ननखड़ी — ननखड़ी तहसील की मुख्य टिक्कर-खमाड्डी वाया ननखड़ी 52 किलोमीटर सड़क शुक्रवार दोपहर दो बजे से पूरी तरह बाधित हो गई है। स्थिति यह है कि इस सड़क पर टिक्कर से आगे शीला गांव के साथ लगातार भू-स्खलन होने से यहां यातायात पूरी तरह ठप पड़ा है। भू-स्खलन प्वाइंट पर लगातार विभाग की दो जेसीबी काम कर रही हैं, लेकिन जितना मलबा साफ किया जाता है, उतना ही स्लाइड होकर  ऊपर जंगल से गिर रहा है। इसके अलावा यह सड़क ननखड़ी से आगे खमाड्डी तक 26 किलोमीटर में जगह-जगह गड्ढों में तबदील हो गई है। लोगों को ननखड़ी तक भी सेब लाना मुश्किल हो गया है। पिछले दो दिनों से रोड बंद होने से लोगों को सेब की गाडि़यां ननखड़ी से वाया टुटू  रोड पर लानी पड़ रही है, जिसमें से पूरा लोड़ नहीं आता है क्योंकि रोड़ छोटा है और कच्चा भी है, जिससे सेब  सीजन के चलते ग्रामीण काफी परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शीला गांव के पास पहाड़ी दरकने से यातायात पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। ऐसे में जिस तरह लगातार स्लाइड हो रहा है। उसे ठीक करने में फिलहाल दो-तीन दिन का समय लग सकता है। ऐसे में यहां के बागबानों को सेब सीजन के चलते मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, जहां भू-स्खलन हुआ है वह प्वाइंट पहले से ही काफी संवेदनशील बना हुआ था। ऐसे में विभाग को चाहिए था कि उस प्वाइंट को पहले से ही सुधारें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नतीजा यह है कि शुक्रवार दोपहर बाद से टिक्कर-खमाड्डी वाया ननखड़ी मुख्य सड़क बंद पड़ी है। वहीं परिवहन डिपो शिमला से कोई भी पथ परिवहन निगम की बस नहीं आ रही है। ऐसे में लोगों की सेब की पेटियां घर पर और कुछ गाड़ी में पड़ी हुई हैं। करीब 12 पंचायतों के दर्जनों गांव अन्य क्षेत्रों से कट गए है। उधर लोक निर्माण विभाग सब-डिवीजन ननखड़ी के कनिष्ठ अभियंता रामकृष्ण ठाकुर ने कहा कि रोड खोलने के लिए दो जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं, पर बार-बार स्लाइड होने से दिक्कत आ रही है। अभी दो-तीन दिन कम से कम रोड खोलने में लग सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App