ट्रिप को यादगार बनाती है सही प्लानिंग

By: Sep 3rd, 2017 12:10 am

ट्रिप दोस्तों के साथ हो या आफिस के कलीग्स के साथ, घूमने और एडवेंचर के शौकीन दोनों ही कंपनी को भरपूर एन्जॉय करते हैं, लेकिन ट्रिप को कैमरे के अलावा यादों में कैद करने वाले मूमेंट्स कम ही होते हैं। अकसर ऐसे ट्रिप में किसी न किसी बात को लेकर अनबन होती रहती है, जिससे एन्जॉयमेंट का पूरा मजा खराब हो जाता है। अच्छी प्लानिंग और थोड़ी समझदारी से ट्रिप को शानदार और यादगार दोनों ही बनाया जा सकता है। ट्रिप्स पर जाने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी है।

बजट डिस्कशन सबसे जरूरी

बजट शब्द अपने आप में बहुत बड़ा है। खासतौर से तब, जब आप पढ़ रहे हों या अभी-अभी आपकी नौकरी लगी हो। इसलिए सबसे पहले अपना बजट बनाएं और इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें। हो सकता है कि कोई दोस्त इस ट्रिप के लिए पिछले कई महीनों से बचत कर रहा हो, तो उसका बजट ठीक-ठाक हो।  वहीं दूसरी तरफ  अपनी दूसरी जिम्मेदारियों में उलझने की वजह से किसी दोस्त के पास उतना बजट न हो। इसलिए केवल अपने अकेले के बजट अनुसार न चलें। सब मिलकर तय करें कि बाहर रहने, खाने-पीने की कैसी जगह तय करनी है।

‘ मैं ’ को घर पर ही छोड़ दें‘

मैं ’ तो गर्म पानी से ही नहाता हूं  ‘ मैं ’ सोफे पर नहीं सो सकती, या सो सकता ‘ मैं ’ सुबह 6 बजे नहीं उठ सकता’ जैसे स्टेटमेंट से ट्रिप में दूरी बनाकर चलें। यहां आप अपने माता-पिता के साथ नहीं, बल्कि अपने दोस्तों के साथ हैं। यहां कोई बड़ा नहीं, जो छोटों को लाड़-प्यार से रखे। इसलिए उनसे समझौते की उम्मीद रखकर, बातें न कहें। बात-बात पर नाराज होकर एक तरफ   न बैठ जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App