डांस से ‘मिस्टर हिमाचल’ पर चांस

By: Sep 4th, 2017 12:10 am

news newsनगरोटा बगवां —  प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के सौजन्य से आयोजित ‘मिस्टर हिमाचल-2017’ के सेमीफाइनल का समापन रविवार को नगरोटा बगवां के रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में हुआ। शनिवार तथा रविवार को दो दिन तक चले सेमीफाइनल का आगाज और समापन भी धूमधड़ाके से भरपूर रहा । इस सेमीफाइनल के दूसरे व अंतिम दिन  धर्मशाला, पालमपुर, कांगड़ा व ऊना के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । प्रतिभागियों ने रैंप वॉक,  इंट्रोडक्शन राउंड तथा टेलेंट राउंड में खुलकर अपना हुनर दिखाया । युवाओं ने हिंदी, पहाड़ी, पंजाबी व अंग्रेजी धुनों पर जलबे बिखेरे वहीं एक्टिंग को माध्यम बना कर भी अपने हुनर का खुलकर इजहार किया । इस दौरान वाद्य यंत्रों पर भी खूब अंगुलियां चलीं । इस दौरान ऐसा भी दौर आया जब दर्शकों की तालियों और हूटिंग से पूरा माहौल भी गर्म हो गया। दो दिन तक चली प्रतियोगिता के सेमीफानल में कुल 100 से अधिक युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई । इस दौरान ग्रैंड फिनाले के लिए 20 प्रतिभागियों का चयन सुनिश्चित किया गया, जबकि इसी राउंड से 15 फैशन मॉडल भी चुने गए । प्रतियोगिता में फाइनल  में स्थान न पा सके प्रतिभागियों में से एक दर्जन युवाओं को फाइनल के रन-वे पर चलने का अवसर दिए जाने का भी भरोसा दिलाया गया ।

सुपर स्टार बनने की हसरत ले आई यहां

‘मिस्टर हिमाचल’ के सेमीफाइनल में भाग लेने आए दूरदराज के युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला । नरवाणा के छोटे से गांव से आए कार्तिकेय ने जहां सुपर स्टार बनकर पहाड़ी राज्य का नाम रोशन करने की बात कही। ऊना के लवीश, शिमला के नवीन, धर्मशाला के आकाश पंडित, ऊना के विकास तथा शिमला के शिराज आदि ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन  प्रदर्शन कर  ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच से मॉडलिंग की दुनिया में तहलका मचाने का दावा ठोंका ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App