डाक विभाग ने खातों में डाली पेंशन

By: Sep 5th, 2017 12:01 am

अभी 50 फीसदी पेंशनर्ज के आकउंट्स का सत्यापन बाकी

शिमला —  डाक विभाग ने पेंशनरों को पेंशन की अदायगी सीधे खाते के माध्यम से करनी शुरू कर दी है। डाक विभाग ने शुरुआत में 50 फीसदी पेंशनरों के खातों में पेंशन डाल दी है। जबकि शेष रहते पेंशनरों के खातों सहित अन्य दस्तावेजों की जांच (वैरीफिकेशन) की जा रही है। जांच पूरी होते ही शेष पेंशनरों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार से करार के बाद डाक विभाग ने इस योजना को अमलीजामा पहनाया है। प्रदेश में मौजूदा समय में चार लाख के करीब पेंशनर्ज ऐसे हैं, जिन्हें डाक विभाग द्वारा मनीऑर्डर के माध्यम से पेंशन दी जाती थी। इसमें वृद्ध, विधवाएं, अपंग, एकल नारी व परित्यक्त नारियां शामिल हैं। डाक विभाग से राज्य में चार लाख 31 हजार पेंशनर्ज हैं, जिन्हें डाक विभाग के माध्यम से मनीआर्डर से पेंशन प्रदान की जाती थी, जो अब इस योजना से लाभान्वित होंगे।  हालांकि पूर्व में मनीआर्डर के माध्यम से पेंशन मिलने के चलते पेंशनधारक को कई-कई दिनों का इंतजार करना पड़ता था, मगर इस योजना की शुरुआत से पेंशनरों को अब पेंशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हिमाचल प्रदेश डाक सेवाएं निदेशक निर्मल सिंह ने बताया कि विभाग ने पेंशनरों को सीधे खाते में पेंशन जारी करने की योजना शुरू कर दी है। इस योजना के पहले चरण में करीब 50 फीसदी पेंशनरों को इसका लाभ मिला है, जबकि अन्य पेंशनरों के खातों सहित अन्य दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है।

डाकघरों में खाता खोलना जरूरी

इस योजना का लाभ उठाने के लिए पेंशनधारक को डाकघरों में खाता खुलवाना अनिवार्य है। इसके पश्चात पेंशनधारकों को इसकी सूचना डाक विभाग को देनी होगी। खातों सहित अन्य दस्तावेजों की छानबीन के बाद ही पेंशनधारक योजना का लाभ उठा सकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App