डिपो होल्डरों को बांटी इलेक्ट्रानिक मशीनें

By: Sep 3rd, 2017 12:05 am

चंबा – खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सरकारी राशन डिपुआें में उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रानिक मशीनों के माध्यम से राशन मुहैया करवाई जाएगी। उपभोक्ताओं को यह सुविधा प्रदान करने के लिए जिला के हरेक विकास खंड में चरणबद्ध तरीके से मशीनों के आंवटन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इस मशीन में हरेक वर्ग के लिए निर्धारित राशन कोटे की फीडिंग भी की गई है। इसके साथ ही डिपो होल्डरों को मशीनों के संचालन के तौर तरीके हेतु वर्कशाप अलग से लगाई जा रही हैं। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक विजयेंद्र नरयाल ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से भटियात, भरमौर, चंबा व मैहला विकास खंड के डिपो होल्डरों को इलेक्ट्रानिक मशीनें उपलब्ध करवाकर उपभोक्ताओं को राशन देने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। आगामी दिनों में इन विकास खंडों के उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रानिक मशीन के माध्यम से राशन देकर कैश मेमो उपलब्ध करवाया जाएगा।  इसी कड़ी में शनिवार को चंबा व मैहला विकास खंड के डिपो होल्डरों के लिए मुख्यालय मे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम डिप्टी डायरेक्टर रविंद्र सिंह की देखरेख में शिमला से आई टीम द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डिपो होल्डरों को इलेक्ट्रानिक मशीनें भी बांटी गई।  उधर, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक विजयेंद्र नरयाल ने बताया कि चंबा, मैहला व भरमौर विकास खंड के डिपो होल्डरों को इलेक्ट्रानिक मशीनें उपलब्ध करवाकर उपभोक्ताओं को सुविधा देने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि पांच सितंबर को पांगी, सात को तीसा व आठ को सलूणी के डिपो होल्डरों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से मशीनें बांटी जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App