डिवेलपमेंट प्लान के लिए फर्म सिलेक्ट

By: Sep 9th, 2017 12:01 am

2035 तक के लिए तैयार होगी कुल्लू घाटी की जीआईएस योजना

शिमला    —  प्रदेश की कुल्लू पर्यटन घाटी के जीआईएस आधारित डिवेलपमेंट प्लान के लिए सरकार ने एक निजी फर्म को सिलेक्ट किया है।  इसके लिए जल्द ही संबंधित फर्म के साथ एग्रीमेंट किया जाएगा। यह फर्म साल 2035 तक के लिए कुल्लू घाटी का जीआईएस आधारित प्लान तैयार करेगी। अपनी सुंदरता के लिए विश्वभर में प्रख्यात कुल्लू घाटी का जीआईएस आधारित डिवेलपमेंट प्लान तैयार किया जाना है। इसके  तहत अगले 2035 तक के लिए कुल्लू-भूंतर-मनाली और आसपास के इलाकों का प्लान निजी कंसल्टेंट के माध्यम से किया जाएगा। इससे लिए सरकार ने एक फर्म का चयन कर लिया है। अब इस फर्म के साथ टीसीपी विभाग एग्रीमेंट करेगा और इसके बाद फर्म इस दिशा में काम किया जाएगा। जानकारी के अनुसार  सरकार ने इनमें से गुरुग्राम की एक निजी फर्म को चयनित कर लिया है। टीसीपी विभाग अब इस फर्म के साथ एग्रीमेंट कर कंसल्टेंसी का काम इस फर्म को अवार्ड करेगा। दरअसल टीसीपी विभाग की कुल्लू घाटी के लिए जीआईएस आधारित डिवेलपमेंट प्लान तैयार करने की योजना है, जो कि अमृत मिशन के तहत बनाया जाएगा। विभाग ने इस कुल्लू वैसी के इस पूरे क्षेत्र को दो बड़े समूहों में बांटा हैं। इसमें पहला कुल्लू-भुंतर और दूसरा मनाली का क्षेत्र है। कुल्लू क्षेत्र के तहत कुल्लू नगर परिषद, भूंतर नगर पंचायत और दोनों के आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। मनाली क्षेत्र में मनाली नगर पंचायत व आसपास का क्षेत्र शामिल किया गया है।

8258 हेक्टेयर क्षेत्र होगा कवर

कुल्लू घाटी के प्लानिंग एरिया के तहत करीब 8258 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर किया जाएगा। इस क्षेत्र की साल 2011 के आधार पर करीब 1.52 लाख की आबादी थी,  लेकिन इसकी आबादी लगातार बढ़ रही है। इस प्लान  में 2035 तक की आबादी के लिए पेयजल, बिजली, सीवरेज और ड्रैनेज सुविधाओं के साथ-साथ सड़क, बस अड्डों, रेलवे विस्तार व रेलवे स्टेशनों जैसी जगहों का भी प्रावधान होगा। वहीं इस क्षेत्र में आवासीय, औद्योगिक, व्यावसायिक व कृषि क्षेत्र  के अलावा खुले स्थान, पार्क, गार्डन, ग्रीन बेल्ट और मैदान के लिए जगहों का भी चयन होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App