डीएसपी करेंगे केस की जांच

By: Sep 15th, 2017 12:01 am

ब्लू व्हेल से मासूम की आत्महत्या का मामला

शिमला- शिमला के ठियोग में ब्लू व्हेल मामले  में बच्चे द्वारा आत्महत्या के हैरतअंगेज मामले की साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हिमाचल में पहली दफा है कि इस जानलेवा  गेम का इस्तेमाल एक मासूम हुआ है। इसकी जांच का जिम्मा साइबर थाने के डीएसपी को  सौंपा गया है। पुलिस गेम के बारे में जांच कर रही है कि आखिर यह कहां से आई है।  शिमला जिला के ठियोग के देहा में पांचवी कक्षा के बच्चे द्वारा ब्लू व्हेल गेम खेलकर आत्महत्या करने के मामले में की जांच साइबर पुलिस को सौंपी गई है। इस मामले की जांच का जिम्मा साइबर थाने के डीएसपी बृजेश सूद को दिया गया है।  वह देहा के बागड़ी गांव में बच्चे के अभिभावकों से पूछताछ कर पूरे मामले की तहकीकात करेंगे।  साइबर पुलिस के लिए यह भी जांच का विषय है कि ब्लू व्हेल गेम का लिंक कहां से आया है। पुलिस इसका इंटरनेट पर सर्च कर इसकी जांच में जुटी हुई है। हालांकि इंटरनेट पर गेम के लिंक हटाने के लिए इंडियन कम्प्यूटर एमर्जेंसी रिस्पोंस टीम द्वारा पहले ही इंटरनेट सर्च इंजन और सोशल मीडिया प्लेटफार्म को निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद ये लिंक कैसे रह गए हैं, इसकी भी साइबर पुलिस पड़ताल कर रही है।  वहीं साइबर पुलिस इस बात को लेकर भी हैरान है कि ब्लू व्हेल गेम के निर्देशों को बच्चे ने किस तरह से पढ़ा है। पुलिस के अनुसार इस गेम के निर्देश अंग्रेजी में रहते हैं और इसको पांचवीं कक्षा के स्तर का यह बच्चा कैसे पढ़ पाया है। इसकी भी साइबर पुलिस  तफशीश कर रही है।  जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App