डीसी आफिस के बाहर गरजे लोग

By: Sep 5th, 2017 12:10 am

newsचंबा —  चमेरा तीन की प्रभावित पंचायतों के लोगों ने सोमवार को एलएडीएफ की एक फीसदी पेंडिंग राशि के भुगतान को लेकर डीसी आफिस के बाहर करीब एक घंटे तक थाली पीटो आंदोलन चलाकर विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर बाद डीसी सुदेश मोख्टा ने प्रभावितों को वार्ता के लिए बुलाकर मौके पर ही एडीएम भरमौर को एक सप्ताह के भीतर पेंडिंग राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से खाते में करने के आदेश जारी कर दिए।  इसके साथ ही प्रभावित पंचायतों की सूची में छूटी प्रीणा, बलोठ व प्यूहरा पंचायत के बारे में फील्ड से रिपोर्ट मंगवाकर सकारात्मक कार्रवाई अमल में लाने को कहा। डीसी सुदेश मोख्टा के इस आश्वासन के बाद ही चमेरा तीन प्रभावितों ने फिलहाल आंदोलन को एक सप्ताह तक स्थगित कर दिया है। सोमवार को प्रभावितों के विरोध प्रदर्शन की अगवाई किलोड वार्ड के जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर ने की। बतातें चलें कि चमेरा तीन की प्रभावित पंचायतों के लोगों में एलएडीएफ  की एक फीसदी राशि का भुगतान न होने से जिला प्रशासन के खिलाफ खासी नाराजगी थी। प्रभावितों ने 30 अगस्त तक पेंडिंग राशि का भुगतान न होने की सूरत में डीसी आफिस के बाहर थाली पीटो आंदोलन की दो टूक सुना रखी थी। सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर की अगवाई में प्रभावितों ने डीसी आफिस के बाहर सवेरे ग्यारह बजे थाली पीटो आंदोलन आरंभ कर दिया। करीब एक घंटे तक प्रभावितों ने थाली पीटकर अपना विरोध जारी रखा। इसी बीच प्रभावितों के अडियल रवैये को देखते हुए डीसी सुदेश मोख्टा ने वार्ता के लिए न्योता दिया। डीसी ने प्रभावितों की मांग पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह में पेंडिंग भुगतान के निर्देश जारी कर दिए वहीं तीन पंचायतों को प्रभावितों की सूची में अंकित करने को लेकर स्टेटस भी तलब किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App