डुग स्कूल को जल्द मिले शिक्षक

By: Sep 11th, 2017 12:05 am

सिहुंता —  भटियात उपमंडल की समोट पंचायत के अंतर्गत डुग में चल रहे मिडल स्कूल में पिछले कई महीनों से विभिन्न विषयों के अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे है। स्थानीय ग्रामीणों ने रिक्त पदों को शीघ्र भरने की सरकार व शिक्षा विभाग से मांग की है। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से हस्ताक्षरबद्ध -पत्र संबन्धित विभाग व प्रशासन को पत्र प्रेषित करके जल्द पदों को भरने की मांग की है। अन्यथा 10 वर्ष पूर्व की भांति पदों को न भरने पर स्कूल पर ताला जड़ने की पुनः चेतावनी भी दे ड़ाली है। युवक मंडल डुग के प्रधान सुभाष जरियाल, वार्ड सदस्य डुग सुलेख सिंह युवक मंडल व महिला मंडल डुग के सदस्य विजय कुमार, भगत राम, राज कुमार, वकील सिंह, पंकज कुमार, संजीव कुमार, सुरेश कुमार, ईश्वर सिंह, संजय कुमार, विनोद कुमार, अंजना देवी, रेखा, रीना देवी, वंदना देवी, त्रिशला देवी आदि ने बताया कि मिडिल स्कूल डुग में पिछले कई महीनों से शास्त्री, टीजीटी आर्ट्स व ड्राइंग विषय के पद रिक्त चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाठशाला में रिक्त चल रहे अध्यापकों के पदों के कारण यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र पूरा होने को है,  परंतु इस सत्र में इस पाठशाला में कुछ विषयों के अध्यापक मौजूद नहीं रहे। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। लंबे समय तक पदों के रिक्त रहने के चलते अभिभावकों को अपने बच्चों को मजबूरन पब्लिक स्कूलों में पढ़ाना पड़ता है। युवक मंडल के प्रधान सुभाष जरियाल ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरबद्ध मांग- पत्र सरकार व विभाग को शीघ्र प्रेषित किया जा रहा है। ताकि औपचारिक रूप  से  कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उन्होंने कहा कि अगर 21 दिनों के भीतर खाली पद नहीं भरे गए तो स्कूल भवन पर ताला जड़ दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App