डेरा संपत्ति जब्त कर बनाएं सेवा ट्रस्ट

By: Sep 5th, 2017 12:15 am

राम रहीम प्रकरण पर सांसद शांता कुमार की बेबाकी

newsपालमपुर— राम रहीम की पाप की लंका एक बार तो गिर गई,लेकिन फिर से खड़ी नहीं होगी, इस बात की क्या गारंटी है। इस बात पर संशय जताते हुए सांसद शांता कुमार ने कहा कि लोगों की श्रद्धा का लाभ उठाकर करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाई जाती रही। शांता कुमार ने कहा कि आय से अधिक संपत्ति को सरकार जब्त करती है। डेरे की सारी संपत्ति लोगों की श्रद्धा का शोषण करके गैर कानूनी व अनैतिक तरीके से बनाई गई है। इसे जब्त करके सरकार की देखरेख में एक सेवा ट्रस्ट बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की यह सबसे बड़ी त्रासदी है कि करीब 20 वर्षाें से धर्म के नाम पर बेशर्मी के साथ अय्याशी का अड्डा चलता रहा और अबला लड़कियों के साथ बलात्कार होता रहा। यदि कोई आवाज उठाता तो उसकी हत्या कर दी जाती। लंबे समय से सरकार, समाज और मीडिया सब कुछ बर्दाश्त करते रहे। हिम्मत करके एक पत्रकार ने लड़की के पत्र को छापा तो उसको भी मौत की नींद सुला दिया गया। उसका बेटा अकेला न्याय की लड़ाई लड़ता रहा। शांता कुमार ने कहा कि एक बात पर हिंदू धर्म के नेताओं को भी विचार करना चाहिए। इस प्रकार के तथाकथित ढोंगी बाबा हिंदू धर्म में ही क्यों बनते और फलते-फूलते हैं। ईसाई,  मुस्लिम, बौद्ध और जैन धर्मों में ऐसा नहीं होता। हिंदू धर्म के नेताओं को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि कहां क्या कमी है कि स्वतंत्र भारत में इस तरह हिंदू धर्म को कलंकित किया जा रहा है।

सांसद के सवाल

धर्म के नाम पर डेरा के अंदर होने वाले अपराधों के समाचार बाहर आते रहे। शांता ने सवाल किया कि इस सारे मामले पर सरकार, समाज और मीडिया खुलकर सामने क्यों नहीं आए। एक पत्रकार की हत्या होने के बाद देश के मीडिया ने राष्ट्रीय स्तर पर आवाज क्यों नहीं उठाई। देश का दुर्भाग्य है कि आजादी के 70 साल बाद धर्म के नाम पर खुले आम यह सब होता रहा और इस पर किसी किस्म की कार्रवाई नहीं की गई, सरकार की गुप्तचर एजेंसियां क्या करती रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App