तला में 85 मरीजों की आंखें जांची

By: Sep 9th, 2017 12:05 am

सिहुंता —  भटियात उपमंडल की सुरपडा पंचायत के तला गांव में चौहान बंधुओं की ओर से आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 85 मरीजों की आंखों की जांच कर आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया गया है। शिविर के दौरान मरीजों को निःशुल्क दवाइयां व नजर के चश्मे भी वितरित किए गए। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. चमन सिंह चौहान ने मरीजों की आंखों की जांच की। समाजसेवी ग्रुप कैप्टन भूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तला गांव में आयोजित शिविर में 32 मरीजों को निःशुल्क नजर के चश्मे उपलब्ध करवाए गए। इसके अलावा आंखों की गंभीर बीमारी से पीडि़त छह मरीजों को आगामी जांच के लिए टांडा मेडिकल कालेज रैफर किया गया। उन्होंने बताया कि चरणबद्ध तरीके से भटियात की हरेक पंचायतों में इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 11 सितंबर को उपमंडल की समोट पंचायत में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने पंचायतवासियों से घर-द्वार के नजदीक लगने वाले इन शिविरों का लाभ उठाने का आह्वान किया है। बहरहाल, चौहान बंधुओं की ओर से तला गांव में आयोजित शिविर में 85 मरीजों की आंखें जांची गईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App