तहखाने में मिला अजगर, भगाने के बजाय पाल लिया

By: Sep 8th, 2017 12:05 am

NEWSआम तौर पर जब हमारे घरों में कोई कुत्ता, बिल्ली जैसा पालतू जानवर गलती से आ जाता है तो उसे हम पाल लेते हैं। क्या आपने कभी कोई ऐसा वाकया सुना है, जब किसी शख्स ने सांप जैसा कोई जानलेवा और खतरनाक जानवर पाल लिया हो। जी हां, कनाडा में पीटर क्यबेक स्टेसी नामक एक शख्स को घर के तहखाने में एक अजगर मिला। इस शख्स ने बजाय उससे डरकर खदेड़ने के उसे पाल लिया। अपने इस पालतू जानवर के लिए उसने एक खास घर का भी इंतजाम किया। साथ ही इस पालतू अजगर को नाम दिया ‘टी स्विफ्ट’। पीटर क्यूबेक का पेट जब इतने में भी नहीं भरा तो उसने उस अजगर की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट कर डाली। तस्वीरों में एक कार्डबोर्ड बॉक्स में सांप दिखा। फेसबुक पोस्ट डालते हुए पीटर ने लिखा कि हमारे तहखाने में सांप मिला। मैंने उसे एक नया घर दिया है। ऐसा लगता है कि यह यहां रहना पसंद करेगा। आप सभी मिलिए टी स्विफ्ट से। इस बारे में पीटर और उनके रूममेट स्टेसी का कहना है कि घर के तहखाने में सांप मिलने से पहले तो वे चौंक गए थे, लेकिन बाद में उन्हें इस सांप प्यार हो गया। फिर उन्होंने इसे पालने की ठानी, जिसके लिए उन दोनों ने न सिर्फ रिचर्स किया, बल्कि सांप को पालतू बनाने के लिए डाक्टर्स से भी सलाह ली। इसे पिंजरे में या गर्मी और प्रकाश में रखने के बजाय कपड़े धोने के कमरे में रखें। यह इसके लिए एक अच्छा घर होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App