तीन प्रतिभागियों को ब्लैक बैल्ट

By: Sep 11th, 2017 12:05 am

नेरवा/चौपाल —  नेरवा में चल रहा पांचवा तीन दिवसीय कराटे ग्रेडिंग कैंप आल इंडिया सिजोकान गोजु रियु एसोसिएशन के प्रबंधक महासचिव सेंसई प्रताप पंवार की रहनुमाई में संपन्न हो गया। कैंप में सात साल से लेकर 25 साल तक के 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कैंप के समापन अवसर पर एसएचओ नेरवा कुलवंत कंवर बतौर मुख्यातिथि, हिमाद्री पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मोहेंद्र खागटा व एएसआई नेरवा अशोक कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यातिथि कुलवंत कंवर ने कैंप में प्रतिभागियों को ग्रेडिंग प्रमाण पत्र वितरित किए। तीन दिन की ट्रेनिंग व ग्रेडिंग के बाद तीन प्रतिभागियों को द्वितीय श्रेणी ब्लैक बैल्ट निदान, तीस को येलो बैल्ट व पांच प्रतिभागियों को ब्राउन बैल्ट प्रदान की गई। प्रताप पंवार ने बताया कि सिजोकान गोजु रियु एसोसिएशन देश के 12 राज्यों में 50 हजार लोगों को इस मार्शल आर्ट में कुशल कर चुकी है व इसके लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि आज हम, जिस आपराधिक परिवेश में जी रहे हैं, उसमें आत्मरक्षा की दृष्टि से यह मार्शल आर्ट अति महत्त्वपूर्ण है। मुख्यातिथि कुलदीप कंवर ने प्रतिभागियों को कहा कि उन्हें नन्हे-मुन्नों में इस कला के प्रति जुनून को देख कर यहां एक स्वस्थ सामाज के निर्माण की झलक देखने को मिल रही है। इस कला के माध्यम से, जहां बच्चों के स्वस्थ शरीर व मन का विकास होगा, वहीं इससे नशे जैसी समाज के लिए नासूर बन चुकी प्रवृतियों से भी छुटकारा मिलेगा। उन्होंने उपस्थित कराटिस्टों से नशे से दूर रहने व अपने आसपास के वातावरण को भी नशामुक्त करने का आह्वान किया। इस अवसर पर विरिष्ठ नागरिक मोहन लाल खागटा, कराटे एसोसिएशन चौपाल के महासचिव शैलेंद्र चौहान, प्रशिक्षक शक्ति कुमार, कर्म दास, सुनिता भाटिया,  कराटे से जुड़े वरिष्ठ व्यक्ति सुभाष चंद, महेंद्र ठाकुर, प्रवेश बंचाईक, आशीष भिखटा, अरुण व मोहेंद्र पांटा आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App