त्रिशूल पर्वत पर सेना के जवान की मौत

By: Sep 29th, 2017 12:02 am

पर्वतारोहण के लिए गए एयरफोर्स दल के तीन जवानों की बिगड़ी थी तबीयत, एक ने तोड़ा दम

देहरादून— त्रिशूल पर्वत पर पर्वतारोहण के लिए गए दल के तीन सदस्यों की तवीयत बिगड़ गई, जिसके चलते एक जवान ने एमएच जोशीमठ में दम तोड़ दिया। इन्हें हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर सेना हॉस्पिटल जोशीमठ लाया गया, जहां एक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से बीमार हैं। जानकारी के अनुसार चमोली जिले में त्रिशूल पर्वत पर पर्वतारोहण के लिए वायु सेना के तीन पर्वतारोही कुछ दिन पहले रवाना हुए थे। सभी देहरादून से अनुमति लेकर गए थे। लेकिन यहां काफी ऊंचाई पर जाकर तीनों की तवीयत बिगड़ गई। इन्होंने किसी तरह सूचना अपने सेंटर तक पहुंचाई। बताया जा रहा है कि वायु सेना का हेलीकॉप्टर इनकी मदद के लिए पहुंचा। यहां से रेस्क्यू कर इन्हें एमएच जोशीमठ लाया गया, जहां एक पर्वतारोही की मौत हो गई। बाकी दोनों सदस्यों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। चमोली जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले वायुसेना का यह दल त्रिशूल पर्वतारोहण के लिए गया था। त्रिशूल पर्वत, नंदा देवी वायसफेयर के अंतर्गत आता है। वन विभाग देहरादून से इन्होंने अनुमति ली थी। बुधवार की शाम को जानकारी एसडीआरएफ को दी गई। सेना के हेलीकॉप्टर ने आज रेस्क्यू किया। इससे पहले भी त्रिशूल पर्वतारोहण के दौरान हादसे हो चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App