दर्जा तो बढ़ाया, पर नहीं बढ़ी छात्रों की संख्या

By: Sep 22nd, 2017 12:02 am

ऊना —  सरकार की ओर से जहां स्कूलों में शिक्षा को सुदृढ़ करने के दावे किए जा रहे हैं। वहीं, धरातल पर यह दावे कुछ और ही बयां करते हैं। एक ओर जहां सरकार की ओर से स्कूलों का दर्जा बढ़ाने के बाद स्कूलों में न तो शिक्षकों की उचित व्यवस्था हो पाई। न ही नौनिहालों को बेहतर इन्फास्टक्चर मिल सका है। हैरानी इस बात की भी है कि कई सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऐसे भी हैं जिनमें विद्यार्थियों की संख्या नाममात्र है। सरकार की ओर से लाखों रुपये शिक्षकों को वेतन पर खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन इन शिक्षकों को के पास पढ़ाने के लिए कुछ एक ही विद्यार्थी हैं। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार केवल मात्र स्कूलों का दर्जा बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।  बात यदि हरोली क्षेत्र की करें तो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगड़त में नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक केवलमात्र 49 विद्यार्थी हैं। इसी की तर्ज पर ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोअर बडेढ़ा में 57, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगनोली में 60, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठारबीत में 70, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खड्ड में 72, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोंदुपर जयचंद में 70, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में छेत्रां में 83, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोंदपुर बुल्ला 84, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोलियांबीत में 91, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिंगा में 109, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर में 125,  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बट्टकलां में 125, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बडैहरा में 138, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बॉलीबाल में 140, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हीरा में 155 विद्यार्थी ही हैं। वहीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पालकवाह में 164, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  बाथड़ी में 166, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगल खुर्द में 169, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाथू में 180, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगल कलां में 182, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीटन में 185, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रौड़ा में 191, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खड्ड में 193, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ईसपुर में 201 विद्यार्थी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App