दर्जा सीएचसी का…सुविधाएं सिफर

By: Sep 14th, 2017 12:05 am

बिझड़ी  —  उपमंडल बड़सर के ढटवाल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं राम भरोसे ही चल रही हैं। हालात ये हैं कि पीएचसी बिझड़ी को नोटिफाई कर सीएचसी किए हुए महीनों बीत चुके हैं, लेकिन यहां पर सुविधाएं बढ़ने के स्थान पर पहले से भी कम हो चुकी हैं, जबकि कायदों के मुताबिक सीएचसी का दर्जा मिलते ही अस्पताल में चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की संख्या में बढ़ोतरी की जानी थी। जानकारी के अनुसार पीएचसी से सीएचसी की नोटिफिकेशन होने के बाद यहां पर नए पद सृजित किए जाने थे, जिनमें तीन चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, तीन स्टाफ  नर्स, एक क्लर्क, दो चतुर्थ श्रेणी के नए पद भरे जाने थे, लेकिन नोटिफिकेशन के सवा महीना बीत जाने के बाद भी एक भी नया पद नहीं भरा गया, जिससे स्थानीय लोग अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि अगर बिझड़ी में सीएचसी फंक्शनल हो जाती है, तो घोड़ी-धबीरी, महारल, धंगोटा, सोहारी, चकमोह, रैली जजरी व पपलोहल, समताना आदि क्षेत्रों के हजारों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं घरद्वार मिल सकती हैं। बताते चलें कि सीएचसी का दर्जा मिलने से पहले इस अस्पताल में दो चिकित्सकों  के अलावा एक दंत चिकित्सक, एक  डेंटल टैक्नीशियन व एक लैब टैक्नीशियन भी होते थे, लेकिन नोटिफिकेशन के बाद जो पद यहां भरे  हुए थे, वे भी खाली हो चुके हैं। महीने से ऊपर का समय बीत जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग पीएचसी का नाम बदल कर सीएचसी लिखने की तैयारी कर रहा है, लेकिन इलाके के लोगों का कहना है कि अस्पताल का नाम बदलने मात्र  से काम नहीं चलने वाला है। स्थानीय लोगों की सरकार से मांग है कि इस सीएचसी को तुरंत प्रभाव से फंक्शनल किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App