दलितों को गुमराह कर रही कांग्रेस

By: Sep 3rd, 2017 12:02 am

धूमल बोले, भाजपा ने समुदाय के लिए चलाई कई योजनाएं

शिमला— भाजपा शिमला मंडल का दलित स्वाभिमान सम्मेलन खलीणी शिमला में हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलित समाज को गुमराह करने का ही काम किया है और भाजपा ने उसे जोड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा जब भी दलित समाज या मुसलमानों के हितों की बात करती है तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता है और वह इन समुदायों को हमेशा गुमराह करती है। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार प्रदेश में थी तो दलितों के सम्मान के लिए उन्हें सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार से जोड़ा है, यह उन पर हमने उपकार नहीं किया है, बल्कि हमारा कर्त्तव्य था। उन्होंने भारत के संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर को हराने का काम किया है और जनसंघ ने डा. अंबेडकर को दक्षिण भारत से चुनकर सदन में भेजा था। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने भी सरकार बनते ही उनके सम्मान में अंबेडकर स्मारक नागपुर में बनाया और उनके पुश्तैनी भवन को खरीद कर वहां भी बड़ा स्मारक तैयार कर उन्हें सम्मान दिया। प्रो. धूमल ने कहा कि 68 लाख आबादी वाले हिमाचल प्रदेश में 68 लाख में से 25 लाख दलित समाज के लोग हैं। भाजपा ने अपने कार्यकाल में उनके उत्थान के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं शुरू की थीं, जिसमें डा. भीमराव अंबेडकर छात्रावृत्ति योजना के तहत 10 जमा एक तथा 10 जमा दो में पढ़ने वाली छात्राओं को 10 हजार रुपए वजीफा बालिकाओं को दिया था और जो छात्रा तृतीय श्रेणी में भी पास होती थी तो उसे आगे की पढ़ाई के लिए मुफ्त राशि ‘भगवान वाल्मीकि योजना’ के तहत दी जाती थी। दलित परिवारों को हजारों गैस चूल्हे ‘माता शबरी योजना’ के तहत दिए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App