दाड़लाघाट महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर हुए कार्यक्रम

By: Sep 15th, 2017 12:05 am

दाड़लाघाट  – राजकीय स्नातक महाविद्यालय दाड़लाघाट में प्रधानाचार्य डाक्टर राकेश शर्मा की अध्यक्षता में हिंदी दिवस मनाया गया। डाक्टर शर्मा ने हिंदी दिवस की सभी छात्रों और प्रवक्ताओं को बधाई दी । उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा हमारी राष्ट्रभाषा है। इसे मात्र औपचारिकता के रूप में नहीं मनाया जाना चाहिए। इस दिवस को मनाने की सार्थकता तभी है यदि हम अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करें तभी इस दिवस की सार्थकता सिद्ध होगी। इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  तत्पश्चात नव कालेज के प्रथम केंद्रीय छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में वरियता  के आधार पर अध्यक्ष वंदना रतवान और उपाध्यक्ष शालिनी गुलाटी को प्रधानाचार्य डाक्टर राकेश शर्मा ने शपथ दिलाई सचिव और संयुक्त सचिव के रूप में रवीना कुमारी और युक्ता देवी को डाक्टर एच एल शर्मा ने शपथ दिलाई उसके बाद ह्यूमैनिटी और कॉमर्स से सीआरएस के रूप में कविता देवी और पवन कुमार को प्रोफेसर अंजु देवी ने शपथ दिलाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App