दादूपुर-नलवी सिंचाई योजना को मिली मंजूरी

By: Sep 28th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़— हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में दादूपुर-नलवी सिंचाई योजना के निर्माण के लिए अधिगृहीत की गई 1019.2994 एकड़ भूमि को डिनोटिफाई करने के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। शुरूआत में दादुपुर नलवी योजना वर्ष 1985 में शुरू की गई थी और यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और अंबाला जिलों में सिंचाई और भूजल की रिचार्जिंग के लिए 1300 करोड़ रुपए की लागत के साथ इस परियोजना को सरकार ने मंजूरी दी थी। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए 1987-90 के दौरान 190.67 एकड़ भूमि अधिगृहीत की गई, लेकिन इस योजना को आगे नहीं बढ़ाया जा सका। अक्तूबर 2005 के दौरान सरकार द्वारा इस परियोजना को 267.27 करोड़ रुपए के साथ फिर से मंजूरी दी गई जिसमें शाहबाद फीडर, शाहबाद डिस्ट्रीब्यूटरी और नलवी डिस्ट्रीब्यूटरी के साथ-साथ 590 क्यूसिक डिस्चार्ज के उपयोग के लिए 23 नंबर ऑफ्टेकिंग चेनलों का निर्माण किया जाना था। परियोजना के निर्माण के लिए 2246.53 एकड़ भूमि का अधिग्रहण, उपयोग किया जाना था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App