दानवीरों तक पहुंचने लगी मां की फरियाद

By: Sep 1st, 2017 12:15 am

newsगरली —  ट्रेन हादसे में अपाहिज हो चुके 14 साल के आयूष ठाकुर की मदद के लिए दानवीरों ने हाथ बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश के दानवीरों से आस लगाए बैठे माता-पिता ने जीवनभर की जमा पूंजी और जेवरात बेचकर जैसे-तैसे जान बचा ली, लेकिन नसें कटने से डेड हो चुकी उसकी बाजू को फिर से हरकत में लाने के लिए लाखों रुपए का जो खर्च डाक्टरों ने बताया है, वह वहन कर पाना अब उनके बस में नहीं है। ऊपर से डाक्टरों ने एक महीने की डेडलाइन आपरेशन के लिए दे दी है। अगर अब आपरेशन नहीं हुआ तो मासूम जिंदगी भर के लिए अपाहिज हो जाएगा। ऐसी दुख की घड़ी में हमेशा से मददगार साबित होते रहे ‘दिव्य हिमाचल रिलीफ फंड’ पर अब सबकी निगाहें टिकी हैं। ऊना के गांव सूरी में मेहनत मजदूरी करके परिवार पाल रहे सुरेंद्र कुमार का इकलौता बेटा आयूष ठाकुर दो साल पहले एक ट्रेन हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गया था। हादसे में उसकी जान तो बच गई, लेकिन बायीं बाजू व टांग बुरी तरह फ्रैक्चर हो गई। अब आयूष का उपचार चंडीगढ़ पीजीआई में चल रहा है। उपचार कर रहे ऑर्थो के डा. रजित व सर्जरी के डा. सुनील गाबा का कहना है कि आयूष की बायीं बाजू की तीन नसें ऊपर से कट चुकी हैं, जिस कारण इसका हाथ व अंगुलियां काम नहीं कर पातीं। पीजीआई में आयूष का उपचार कर रहे प्लास्टिक सर्जरी के एमएस डा. सुनील गाबा ने बताया कि इसकी बायीं बाजू की आंत का आपरेशन ही करना पड़ेगा। डाक्टरों ने करीब पांच लाख रुपए का खर्च बताया है। आयूष की मां सोनिया का कहना है कि हादसे के बाद आज तक आयूष के चंडीगढ़ पीजीआई में तीन बड़े आपरेशन करवाए जा चुके हैं, लेकिन अब इसकी टांग तो लगभग 80 प्रतिशत ठीक हो चुकी है, लेकिन बाजू की जो तीन नसें कट चुकी हैं, उनके तीन आपरेशन अभी डाक्टरों ने और बताए हैं। आज तक मैं बेटे के उपचार पर छह लाख लगा चुकी हूं, लेकिन अब इतनी बड़ी रकम का कोई भी बंदोबस्त न होने के कारण लाचार बेटे का दर्द नहीं सहा जा रहा। अब पीडि़त सोनिया को उम्मीद है तो सिर्फ ‘दिव्य हिमाचल’ परिवार से जुड़े दानवीरों से।

संपर्क करें

सभी दानियों के नाम ‘दिव्य हिमाचल’ में प्रकाशित किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-94181-92111, 70181-97293, 94184-07889

दानी इस पते पर भेजें मदद

पीडि़त के लिए कैश, मनीआर्डर, चेक या डिमांड ड्राफ्ट ‘दिव्य हिमाचल रिलीफ फंड’ के नाम बनाकर इस पते पर भेजें-

दिव्य हिमाचल रिलीफ फंड, दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप, पुराना मटौर, कांगड़ा, हि.प्र. 176001

दानवीरों की सूची

  1. कर्नल एसएस पठानिया, योल कैंट, धर्मशाला 5000
  2. सुनील कुमार, बिलासपुर 5000
  3. जगदीश रॉव, फे्रंड्स कालोनी, ऊना 3100
  4. राकेश कुमार महाजन, शामला, मंडी 3100
  5. विजय कुमार, हिमालयन मोटर, धर्मपुर, सोलन 3000
  6. डा. नीरज पखरोलवी, गांव पखरोल, सेरा, नादौन, हमीरपुर 2100
  7. निहारिका, भुंतर, कुल्लू 2100
  8. विकास मेडिकल स्टोर, भुंतर 1100
  9. शंभु शर्मा, शीतला माता मंदिर, बाजार, ऊना 1100
  10. बलदेव सिंह मिन्हास, घरान, बाड़ी, हमीरपुर 1100
  11. अरुण सोनी पुत्र स्व. दुर्गा दास सोनी, सुल्याली, नूरपुर 1100
  12. नीलम कुमारी, रजोल 1000
  13. कांता वर्मा, वार्ड-5, फुनालग गली, सरकाघाट, मंडी 1000
  14. दिनेश कटोच, सुघर, बंदला, पालमपुर 1000
  15. भूरि सिंह ठाकुर, त्रमट, जोगिंद्रनगर, मंडी 500
  16. सुदर्शना पठानिया, भडियारा 500
  17. सोहन लाल बरोठी, धर्मपुर, मंडी 500
  18. अजय कुमार पुत्र राज कुमार,भंजल लोअर, घनारी, ऊना 500
  19. जीएस कुटलेहरिया, कृष्णा निवास बनूती, टुटू, शिमला 500
  20. गुप्तदान, धमेटा 500
  21. मनीषा पुत्री बलदेव, संघानी, सलूणी, चंबा 250
  22. अनिकेत पुत्र हेमराज, संघानी, सलूणी, चंबा 250

आज का योग           34300

पिछला योग                                                 411510

कुल योग                                               445810

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App