‘दिव्य हिमाचल’ आज देगा डांसर्ज को मौका

By: Sep 4th, 2017 12:05 am

सोलन  – डांस  हिमाचल डांस के प्रतिभागियों का इंतजार अब समाप्त हो गया है। ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप की इवेंट टीम सोमवार को ऑडिशन लेने के लिए सोलन पहुंच रही है। मालरोड स्थित  मुरारी मार्केट में सुबह दस बजे से प्रतिभाओं को परखने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। डांस हिमाचल डांस के माध्यम से हिमाचली कलाकारों को पहचान बनाने का एक  सशक्त मंच मिला है। ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप द्वारा यह प्रतियोगिता बीते कई वर्षो से राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता के विजेता को मुंबई की प्रसिद्ध डांस अकादमी टेरेंस लेविस में डांस सीखने का मौका मिलेगा। अब तक इस एकेडमी में कई हिमाचली डांस सीख कर अपनी प्रतिभा का लोहा देश भर में मनवा चुके हैं।  इस वर्ष फिर से डांस हिमाचल डांस के लिए प्रतिभाओं को परखने का सिलसिला शुरू हो चुका है।  बेहतरीन कलाकारों की तलाश  के लिए डांस हिमाचल डांस की  टीम सोमवार को सोलन पहुंच रही है। मालरोड स्थित मुरारी मार्केट में ऑडिशन का सिलसिला शुरू होगा। ऑडिशन में भाग लेने के लिए आए प्रतिभागियों को अपने साथ गीत की एक सीडी या फिर पेन ड्राइव साथ लेकर आना होगा। मौके पर ही सभी प्रतिभागियों  का पंजीकरण किया जाएगा। सोलो डांस के लिए पंजीकरण फीस जूनियर  की 300 रुपए व सीनियर की 500 रुपए रखी गई है। इसी प्रकार गु्रप डांस के जूनियर वर्ग के पंजीकरण फीस 500 रुपए व सीनियर वर्ग की 700 रुपए रखी गई है।

प्रतियोगिता में यह श्रेणी भी शामिल 

ऑडिशन के बाद सभी चयनित प्रतिभागियों के नाम ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र में प्रकाशित किए जाएंगे। चयनित प्रतिभागियों को डांस हिमाचल डांस के सेमीफाइनल मुकाबले में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कलाकार इस प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रकार का डांस पेश कर सकते हैं। इस वर्ष प्रतियोगिता में डूअट श्रेणी भी शामिल की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App