दुनिया के अनसुलझे रहस्य

By: Sep 16th, 2017 12:05 am

कूपर फैमिली ने 1950 के आसपास टेक्सास में एक पुराना घर खरीदा। उस घर में पहली रात जश्न मनाने के दौरान उनके पिता ने परिवार की फोटो ली। इस फोटो के डेवलप होने के बाद पूरा परिवार ही आतंकित हो गया, क्योंकि फोटो में परिवार के साथ एक लटकती हुई लाश भी दिखाई दे रही थी…

दुनिया में एक से अनेक घटनाएं होती रहती हैं। कई घटनाएं जहां बेहद सामान्य होती हैं तो कुछ घटनाएं बेहद चौंकाने वाली होती हैं। आज हम आपको दो ऐसी घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद रहस्यमयी मानी जाती हैं। कई घटनाएं ऐसी हैं जिनके ऊपर साइंटिफिक रिसर्च भी किए गए, लेकिन ठीक-ठीक कारण पता नहीं चल सका। हालांकि, यह अपने आप में अजीबोगरीब है, लेकिन साइंस की तरक्की के बावजूद कई घटनाओं पर से अभी तक पर्दा नहीं उठ सका है। आइए जानते हैं टेक्सास व नार्वे की इन रहस्यमयी घटनाओं के बारे में ः

घर में लटकती हुई लाश

कूपर फैमिली ने 1950 के आसपास टेक्सास में एक पुराना घर खरीदा। उस घर में पहली रात जश्न मनाने के दौरान उनके पिता ने परिवार की फोटो ली। इस फोटो में दो बच्चे अपनी मां और दादी की गोद में बैठे हुए हैं। इस फोटो के डेवलप होने के बाद पूरा परिवार ही आतंकित हो गया, क्योंकि फोटो में परिवार के साथ ही एक लटकती हुई लाश भी दिखाई दे रही थी। दावा किया गया कि फोटो लेने के वक्त वहां ऐसी कोई भी चीज मौजूद नहीं थी। कुछ लोगों ने कहा कि संभव है कि निगेटिव के साथ छेड़छाड़ की गई हो, लेकिन कूपर फैमिली ने इससे इनकार किया। बाद में फोटो की सच्चाई जानने की कई लोगों ने कोशिश की, लेकिन यह अब भी रहस्य बनी हुई है।

हेस्सडालेन घाटी की रहस्यमयी रोशनियां

नॉर्वे के होल्टलेन में हेस्सडालेन घाटी के आकाश में अक्सर देखी जाने वाली रोशनी एक अबूझ पहेली की तरह है। ज्यादातर यह रहस्यमयी रोशनी चमकदार सफेद, पीले या लाल रंगों में एक घंटे से अधिक देर तक दिखाई देती है। यह रोशनी तेजी से कभी धीमी हवा में तैरती है, तो कभी एक ही जगह ठहर-सी जाती है। इस तरह की घटनाएं केवल नार्वे में ही नहीं, बल्कि दुनिया के दूसरे भागों में भी 1940 के बाद से खबरों में आती रही हैं। इसके कारणों को जानने की काफी कोशिशें की गईं, परंतु अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है। यह अभी तक एक रहस्य ही बना हुआ है, न जाने कब सुलझेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App