दूसरे दिन 742 युवा पास

By: Sep 14th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  —  पुलिस भर्ती में युवा हाईजंप की बाधा पार नहीं कर पा रहे हैं। रही-सही कसर 1500 मीटर में निकल रही है। भर्ती के दूसरे दिन 742 युवा ही शारीरिक परीक्षण में पास हो पाए हैं, जबकि 651 युवाओं को बाहर कर दिया है। बहुतकनीकी कालेज बडू के खेल मैदान में बुधवार को टौणीदेवी व भोरंज तहसील के 1731 युवाओं को कॉल लैटर जारी किए गए थे। इनमें से 338 युवाओं ने भर्ती में रुचि नहीं दिखाई। शारीरिक परीक्षण के लिए 1393 युवाओं ने भाग लिया। भर्ती मैदान में युवाओं को हाई जंप की बाधा पार करना मुश्किल हो रहा है। मैदान में बुधवार को दस्तावेज जांच में 112, लंबाई व छाती में 87, हाई जंप में 294, ब्रॉड जंप में 45 और 1500 मीटर दौड़ में ही 113 युवाओं को बाहर होना पड़ा है। उन्हें अब अगली भर्ती का इंतजार करना होगा। उसके बाद ही वे खाकी पहन सकेंगे। खाकी की चाह में युवा मैदान में अपना 100 फीसदी देने में लगे हुए हैं, ताकि वे शारीरिक परीक्षण में पास हो सकें। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर रमन कुमार मीणा का कहना है कि बुधवार को दो तहसीलों के युवाओं को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया गया था। इनमें से 742 युवा ही शारीरिक परीक्षण में पास हो पाए हैं, जबकि 651 युवा बाहर हो गए हैं। गुरुवार को हमीरपुर व सुजानपुर तहसील के 1830 युवाओं को कॉल लैटर जारी किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने सभी युवाओं को अपने मूल दस्तावेज सहित समय पर भर्ती मैदान में पहुंचने की अपील की है, ताकि भर्ती रैली को सफल बनाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App