दूसरे वनडे पर बारिश का साया

By: Sep 20th, 2017 12:08 am

लगातार दूसरे दिन अभ्यास नहीं कर पाई टीम इंडिया, आस्ट्रेलिया ने की इंडोर प्रैक्टिस

NEWSNEWSकोलकाता— भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को यहां ईडन गार्डन में होने वाले दूसरे वनडे से पहले मंगलवार को वर्षा के कारण अपना नेट अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। वर्षा के कारण बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) को पूरे मैदान को कवर से ढकने के लिए मजबूर होना पड़ा। कैब के प्रवक्ता ने बताया कि दिन के आउटडोर अभ्यास सत्र और मीडिया कान्फ्रेंस का रद्द कर दिया गया। चेन्नई में पहला वनडे भी बारिश से प्रभावित रहा था, लेकिन भारत ने इसे डकवर्थ लुइस नियम के तहत 26 रन से जीत लिया था। भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें जब सोमवार दोपहर में यहां पहुंचीं थीं तो भारी वर्षा ने उनका स्वागत किया था।  भारतीय टीम का अभ्यास सत्र तो रद्द रहा, लेकिन आस्ट्रेलियाई टीम ने इंडोर अभ्यास किया। मौसम विभाग ने इस बीच आने वाले दिनों में अधिक वर्षा की संभावना जताई है। आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर ने इस बीच इंस्टाग्राम पर कवर से ढके हुए स्टेडियम की तस्वीर साझा की है और लिखा, मुझे संदेह है कि हम मैदान पर उतर पाएंगे। वर्ष 2015 में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच ट््वेंटी-20 मैच ईडन गार्डन के गीला होने के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द रहा था, जिसके बाद इस ऐतिहासिक मैदान की बारिश से पिच को बचाने की तैयारियों पर सवाल उठे थे। उसके बाद से हालांकि स्टेडियम से पानी की निकासी प्रणाली को दुरुस्त किया गया है। इस बीच ईडन गार्डन के मुख्य क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने भरोसा जताया है कि मैच में भारत और आस्ट्रेलिया की टीमों के गेंदबाजों और बल्लेबाजों को एकसमान फायदेमंद पिच मुहैया कराई जाएगी।

गांगुली की ग्राउंड पर नजर

बंगाल क्रिकेट संघ(कैब) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली भी लगातार ग्राउंड स्टाफ के संपर्क में हैं और स्टेडियम की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले भरोसा जताया था कि गुरुवार को दूसरे वनडे पर बारिश का असर नहीं होगा। वर्ष 2016-17 सत्र के बाद से पिच को फिर से बिछाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App