देश की रक्षा को तैयार 137 जवान

By: Sep 16th, 2017 12:40 am

newsसुबाथू  — सुबाथू में कड़े प्रशिक्षण के बाद 14 जीटीसी ने 130 कोर्स के 137 जवानों ने 42 सप्ताह की कड़ी ट्रेनिंग के बाद शुक्रवार को देश की रक्षा की शपथ ली। जवानों ने ऐतिहासिक सलारिया स्टेडियम में सेना के ब्रॉस बैंड के साथ राष्ट्रीय गीत पर तिरंगे को सलामी दी। उसके बाद सेना के धर्म गुरु ने सभी जवानों को गीता पर हाथ रखकर भारत के संविधान का पालन करने की शपथ ग्रहण करवाई। इस दौरान जवानों ने भी संविधान का पालन करने व दुश्मनों का सामना करने के लिए हवा, पानी, जमीन व आग से गुजरकर देश की रक्षा में तैनात होने की शपथ ग्रहण की। इस बीच ही सन्नाटे भरे मैदान में जलतरंग की मधुर धुन पर ए मेरे वतन के लोगो के स्वरों से पूरा स्टेडियम गूंजने लगा। सेना के 137 जवानों ने सेना अध्यक्ष ब्रिगेडियर आरएस रावत सेना मेडल को सलामी दी। नजारा देख जवानों के अभिभावकों व तीन स्कूलों से आए एनसीसी के बच्चों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जवानों का मनोबल बढ़ाया। सेना की परंपरा निभाते हुए सेना अध्यक्ष ब्रिगेडियर आरएस रावत ने बेस्ट रंगरूट शिवम गुरूंग को खुखरी देकर सम्मानित किया। इस दौरान सभी जवानों व शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे उनके अभिभावकों को इस मौके पर बधाई दी। उन्होंने सभी जवानों को सेंटर का नाम रोशन करने के लिए भी प्रेरित किया। इतिहास ग्वाह है कि गोरखा फौज के मात्र 200 जवानों ने ही ब्रिटिश सेना के बंदूकधारी 2000 सैनिकों को युद्ध के दौरान मात्र खुखरी से ही बहादुरी का परिचय देते हुए घुटने टेकने को मजबूर किया था। कुछ ऐसी ही झलक शपथ ग्रहण समारोह में खुखरी डांस के दौरान देखने को मिली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App