दोबारा बोल्ड सीन नहीं करने

By: Sep 19th, 2017 12:05 am

newsसलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से बालीवुड डेब्यू करने वाली डेजी शाह ने अपनी आखिरी थ्रिलर फिल्म ‘हेट स्टोरी-3’ में काफी बोल्ड किरदार निभाया था। उनके फैंस इस अवतार में उन्हें देखकर काफी सरप्राइज भी हुए थे। हालांकि अब डेजी का कहना है कि वह इस इमेज को बदलना चाहती हैं। ‘हेट स्टोरी-3’ में डेजी के कई इंटीमेट सीन्स थे, लेकिन अब लगता है कि वह ऐसे सीन्स नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अब वह कभी भी दोबारा बोल्ड और इंटीमेट सीन्स नहीं करेंगी। लोगों को लगा था कि वह सिर्फ साधारण लड़की के किरदार को बेहतर तरीके से कर सकती हैं।वह ये इमेज तोड़ना चाहती थीं और इसीलिए मैंने ‘हेट स्टोरी-3’ की। डेजी ने ‘रेस-3’ में काम करने की खबरों पर कहा कि मैंने फिल्म साइन नहीं की है, लेकिन मौखिक बातचीत हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App