धर्मशाला कालेज में सात सुरों का संगम

By: Sep 27th, 2017 12:05 am

धर्मशाला —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला का गु्रप-टू युवा महोत्सव संगीत गायन और वादन राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में शुरू हुआ। पहले दिन राज्य भर के कालेजों के प्रतिभागियों की भारतीय शास्त्रीय संगीत की धुनों में धौलाधार की समस्त वादियां पूरी तरह से डूब गईं। महाविद्यालयों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने निर्णायक मंडल और मौजूद लोगों की खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्याथिति महाविद्यालय के प्रिंसीपल सुनील मेहता ने किया। उन्होंने छात्रों को संबोंधित  करते हुए कहा कि युवा को संस्कारों और संस्कृति का सरक्षंण करना चाहिए तथा आधुनिक युग में परंपराओं का महत्त्व नहीं भूलना चाहिए।  शिमला विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव में 45  कालेजों के लगभग 550 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।  पीजी कालेज धर्मशाला में मंगलवार से 29 सितंबर तक प्रतियोगिताओं को आठ भागों में विभाजित किया गया है। मंगलवार को प्रथम सत्र में भारतीय शास्त्रीय संगीत, हिंदोस्तानी तथा कर्नाटक शैली को लेकर लगभग 15 कालेजों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दीं। इसमें पीजी सेंटर शिमला की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं राजकीय कालेज जोगिंद्रनगर की प्रस्तुति को काफी वाहवाही मिली। इसके अलावा संस्कृत कालेज सुंदरनगर, कोटशेरा, हरिपुर, मनाली, फाइन आर्ट्स कालेज, शिमला, करसोग, आरकेएमवी कालेज शिमला, जीसी सोलन, पीजी सेंटर शिमला, हमीरपुर कालेज, चंबा, जोगिंद्रनगर, थुरल कालेज, एसडी  कालेज भटोली व जीसी ढलियारा महाविद्यालयों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को आत्मविभोर किया। दूसरे सत्र में तबला और सितार वादन प्रतियोगिता में 20 कालेजों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य निर्णायक राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के विभागाध्यक्ष प्रो. भूपिंद्र मल्होत्रा, राजकीय कन्या महाविद्यालय पटियाला एवं जयपुर घराने से संबंधित डा. जगमोहन शर्मा, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जम्मू-कश्मीर एवं लोक संगीत-सितार वादन व क्षेत्र से पहले पीएचडी करने वाले डा. उषा बागती विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में समन्वयक डा. सतीश ठाकुर ने मुख्य अतिथियों के स्वागत के साथ-साथ मंच का संचालन भी किया। दूसरे सत्र में डा. नरेश शर्मा तथा प्रो. सुभ्रा गुप्ता ने मंच का संचालन किया। इस अवसर पर प्रधान वीवी डढवाल, प्रो. चंद्ररेखा डढवाल, कार्यक्रम संयोजक डा. सविता सिंह, प्रो. मीरा वालिया, संजय पठानिया, बिंदु शर्मा, प्रो. अरविंद, डा. रणजीत ठाकुर, डा. धीरज रावत, प्रो. संजय गुप्ता, डा. राकेश पठानिया, डा. अमर पराशर व डा. ध्यान सिंह  इत्यादि अध्यापक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App