धूमधम से मनाई ‘शहीद-ए-आजम’ जयंती

By: Sep 28th, 2017 12:02 am

पंचकूला — इंक़लाब जिंदाबाद के नारे के साथ शहीद-ए-आजम भगत सिंह का 110वां जयंती समारोह सेक्टर-5 स्थित यवनिका ओपन थियेटर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन शहीद भगत सिंह जागृति मंच पंचकूला द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कालका की विधायक लतिका शर्मा, कार्यक्रम में उपस्थित शहीद परिजन श्रीमंत योगेश, अरूण राव, ठाकुर जितेंद्र प्रताप सिंह तथा अन्य गणमान्य अतिथिगण एवं मंच पदाधिकारियों द्वारा दीप-प्रज्ज्वलन व शहीद-ए-आज़म की तस्वीर पर पुष्पांजलि के साथ हुआ। कार्यक्रम के विशेष आकर्षण रहे राष्ट्र के शीर्ष शहीदों व क्रांतिकारियों के परिजनों में एक ओर जहाँ 1857 की क्रांति की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की छठी पीढ़ी के वंशज श्रीमंत योगेश अरूण राव नागपुर से, तो काकोरी केस के शहीद ठाकुर रोशन सिंह के प्रपौत्र जितेंद्र प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से आयोजन में शामिल हुए। अपने संवाद में रानी लक्ष्मीबाई के वंशज श्रीमंत योगेश अरूण राव ने कहा कि शहीदों ने अपने बलिदान के तेज एवं प्रताप से संपूर्ण भारतीय जनमानस को रोशन कर दिया । श्री योगेश ने आगे अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जहां इन राष्ट्रनायकों ने देश की आन, बान और शान के लिए प्राणों की आहुति देने में तनिक भी संकोच नहीं किया, वहीं आज कम ही युवाओं में राष्ट्र के लिए त्याग की ऐसी उत्सुकता देखने को मिलती है। उन्होंने विशेषकर युवाओं से अपील की कि वे वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई एवं शहीद ठाकुर रोशन सिंह सरीखे राष्ट्रनायकों से प्रेरणा लें तथा राष्ट्र के विकास में सर्वात्मना समर्पित हो जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App