नई अर्थव्यवस्था से दिखेगा फायदा

By: Sep 29th, 2017 12:03 am

NEWSनई दिल्ली — अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री रहे बीजेपी के दिग्गज यशवंत सिन्हा द्वारा अर्थव्यवस्था की स्थिति पर उठाए गए सवालों से केंद्र सरकार बैकफुट पर थी। अब, यशवंत सिन्हा को जवाब देने के लिए सरकार की ओर से कोई और नहीं, बल्कि उनके ही बेटे जयंत सिन्हा मैदान में आए हैं। जयंत सिन्हा ने कहा कि हम एक नई मजबूत अर्थव्यवस्था बना रहे हैं, जो कि लंबे समय में न्यू इंडिया के लिए फायदेमंद होगी। जयंत ने कहा है कि एक या दो क्वार्टर के डाटा को न देखते हुए इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि हम अभी संरचनात्मक सुधार कर रहे हैं, जो कि लंबे समय के लिए हमारे लिए फायदेमंद होगा। एक लेख में जयंत सिन्हा ने कहा है कि हाल ही के दिनों में अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर कई तरह के आर्टिकल लिखे गए हैं। उन्होंने लिखा कि सरकार जो बदलाव कर रही है वह न्यू इंडिया की जरूरत हैं, जो नई इकॉनोमी तैयार हो रही है वह ज्यादा ट्रांसपेरेंट होगी, जिसमें लाखों लोगों को जॉब मिलेगी। जयंत ने लिखा कि जीएसटी, नोटबंदी और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा एक गेमचेंजिंग कोशिश हैं, जिसका असर लंबे समय में दिखेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App