नगरोटा कालेज को स्टेडियम की सौगात

By: Sep 12th, 2017 12:07 am

139 लाख से बने आउटडोर स्टेडियम का जीएस बाली ने किया उद्घाटन

newsनगरोटा बगवां – परिवहन मंत्री जीएस बाली ने सोमवार को नगरोटा बगवां स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में 139 लाख की लागत से बने आउटडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया । प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण के सौजन्य से 256 वर्ग मीटर में निर्मित स्टेडियम पर 139.70 लाख रुपए खर्च किए गए हैं, जबकि मैदान पर चारदीवारी के लिए 89 लाख और पैवेलियन ब्लॉक पर 50 लाख रुपए खर्च किए गए हैं । स्टेडियम के भूतल में कोच रूम, उपकरण स्टोर, लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग चेंज रूम तथा वीआईपी शौचालयों की व्यवस्था की गई है। पहली मंजिल के 100 वर्ग मीटर पर बैठने की व्यवस्था है । श्री बाली ने स्थानीय कालेज को ग्रामीण युवाओं विशेषकर लड़कियों की शिक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण बताते हुए इसमें बीसीए तथा मैथ विषय में एमएससी शुरू करने की भी घोषणा की । इस अवसर पर प्राधिकरण के सिविल कार्यकारी अभियंता संदीप सेन, इलेक्ट्रिक अभियंता बलवंत प्रार्थी, सहायक अभियंता एचएल धीमान तथा कनिष्ठ अभियंता संजय कुमार व पवन कुमार के अतिरिक्त कई अन्य विभागों व  कालेज प्रबंधन के अधिकारी भी उपस्थित थे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App